राजी’ ने रिलीज़ होने के तीसरे सप्ताह में भी बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा कायम रखा है। 100 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली ये फिल्म आलिया की तीसरी फिल्म बन चुकी है। भारतीय जासूस सहमत के किरदार में आलिया को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है। आलिया की ये फिल्म रिलीज के महज 17 दिनों में ही 100 करोड़ क्लब में एंट्री करने में कामयाब रही है। बताना चाहेंगे कि ‘राजी’ ने रिलीज़ होने के तीसरे सप्ताह में भी बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा कायम रखा। जंगली पिक्चर्स और धर्मा प्रॉडक्शन की इस फिल्म बीते शुक्रवार को 2.25 करोड़ रुपए की कमाई की और शनिवार को 89 प्रतिशत की बढ़त के साथ 4.20 करोड़ रुपए की कमाई की। 17वें दिन रविवार को भी फिल्म ने अच्छा कलेक्शन किया और 4.42 करोड़ की कमाई कर डाली। इस तरह फिल्म ने तीसरे वीक में कुल मिलाकर लगभग 10.87 करोड़ की कमाई करते हुए 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गई।
मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी यह फिल्म आलिया भट्ट की 100 करोड़ कमाने वाली तीसरी फिल्म है। इससे पहले अर्जुन कपूर के साथ उनकी फिल्म ‘2 स्टेट्स’ ने 102.13 करोड़ और वरुण धवन स्टारर ‘बद्रीनाथ की दुल्हनियां’ ने 116.68 करोड़ रुपये कमाए थे। उम्मीद है जल्द ही ‘बद्रीनाथ की दुल्हनियां’ का रिकॉर्ड तोड़ ‘राजी’ आलिया की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बनेगी। राज़ी’ एक जासूसी-थ्रिलर फिल्म है। अच्छी बात ये है कि यह ना तो कर्मशियल फिल्म है और ना ही कोई फ्रेंचाइजी या सीक्वल। यह फिल्म पूरी तरह से अपने कॉन्टेंट और वर्ड ऑफ माउथ के बल पर यहां तक पहुंची है। ‘राज़ी’ ने रिलीज के 17वें दिन भी दर्शकों को आकर्षित किया है। जबकि इस बीच हॉलीवुड फिल्म ‘डेडपूल-2’ और नई बॉलीवुड फिल्म ‘परमाणु: द स्टोरी ऑफ पोखरण’ भी रिलीज हुई है। लेकिन ‘राज़ी’ की कमाई की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है।