एक बेहतरीन अदाकारा, बेबाक अंदाज, खूबसूरती में किसी से काम नहीं और फैशन स्टाइल काबिले तारीफ, बॉलीवुड की एक ऐसी अदाकारा का आज जन्मदिन है। जो यूं तो अक्सर अपने टैलेंट से अच्छे-अच्छे की बोलती बंद करने का दम रखती है लेकिन इसके बाद भी वो कभी-कभी किसी वजह से ट्रोलर्स के निशाने पर आ जाती हैं। जी हां, हम यहां बात कर रहे हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका आप्टे (Radhika Apte) की। दक्षिण के वेल्लोर में 7 सितंबर 1985 को जन्मी राधिका आज अपना 34 वां जन्मदिन मना रही हैं। अपनी बोल्ड एंड हॉट तस्वीरों से सभी को अपनी खूबसूरती में कैद करने वाली राधिका ने वैसे तो कई हिट फिल्में दी हैं। लेकिन उनके बहीखाते में कुछ ऐसी फिल्में भी शुमार है जिनको देखने के बाद अच्छे-अच्छों के पसीने छूट गए।
साल 2005 में फिल्म वाह! लाइफ हो तो ऐसी से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली राधिका आप्टे ने हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगू, मलयालम, बंगाली, मराठी और अंग्रेजी भाषाओं में भी फिल्में की हैं। इतना ही नहीं राधिका ने नेटफ्लिक्स पर एक के बाद एक तीन सीरीज ‘लस्ट स्टोरीज’, ‘सेक्रेड गेम्स’ और ‘घोल’ में अपने दमदार किरदार ये साबित कर दिया की उनके आगे कोई नहीं। राधिका आप्टे के जन्मदिन के मौके पर जानते हैं उनकी 5 बेहतरीन फिल्मों की लिस्ट।
मांझी: द माउंटेन मैन (Manjhi: The Mountain Man 2015) फिल्म में राधिका ने मांझी की पत्नी की भूमिका निभाई है। फिल्म मांझी: द माउंटेन मैन दशरथ मांझी के जीवन पर आधारित फिल्म है, अपने गांव में कोई सड़क नहीं होने के कारण मांझी ने पत्नी के खो दिया था। जिसके बाद हथौड़े और छेनी की मदद से अकेले उसने पहाड़ी काट कर गांव के लिए एक सड़क का निर्माण किया।
बदलापुर (Badlapur 2015) साल 2015 में आई फिल्म बदलापुर श्रीराम राघवन द्वारा निर्देशित और मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले निर्मित इस फिल्म को 61 वें फिल्मफेयर पुरस्कारों के लिए सर्वश्रेष्ठ फिल्म के रूप में नामित किया गया था। ये फिल्म इतालवी लेखक मास्सिमो कार्लोटो के उपन्यास डेथ डार्क एबिस पर आधारित है।
फोबिया (Phobia 2016) पवन किरपलानी द्वारा निर्देशित फोबिया एक कलाकार है जो एगोराफोबिया के गंभीर मामले से पीड़ित है। फिल्म में महक की भूमिका में नजर आई राधिका ने खूब प्रशंसा बटोरी थी। फिल्म में, महक को उन स्थितियों की चिंता हैं जिनसे वो कभी बचने का कोई रास्ता नहीं निकाल पाई।
लस्ट स्टोरीज (Lust Stories 2018) फिल्म लस्ट स्टोरीज एक एंथोलॉजी फिल्म है, जो अनुराग कश्यप, जोया अख्तर, दिबाकर बनर्जी और करण जौहर द्वारा निर्देशित है। राधिका ने इसमें कालिंदी की भूमिका निभाई है को एक कॉलेज में प्रोफेसर है जिसने तेजस नाम के एक छात्र के साथ सम्बन्ध बनाए थे।
अंधाधुन (Andhadhun 2018) यह राधिका आप्टे, आयुष्मान खुराना और तब्बू स्टारर देश और विदेशों में बहुत बड़ी हिट फिल्म है। फिल्म अंधधुन एक ब्लैक कॉमेडी क्राइम फिल्म है, जिसे श्रीराम राघवन द्वारा लिखा और निर्देशित किया गया है।
ये भी पढ़ें: राधिका आप्टे और देव पटेल की लव मेकिंग तस्वीरें इंटरनेट पर हुईं लीक, सोशल मीडिया पर मचा बवाल