चमेली, दिल धड़कने दो जैसी शानदार फिल्मों में अपने अभिनय का जादू बिखेरने वाले बॉलीवुड एक्टर राहुल बोस (Rahul Bose) हाल ही में एक फाइव स्टार होटल में परोसे गए 442 रूपए के 2 केलों का बिल शेयर कर रातों-रात मीडिया की सुर्खियों में छा गए। मामले को आग की तरह फैलता देख एक्साइज एंड टैक्सेशन डिपार्टमेंट ने CGST के सेक्शन 11 के उल्लंघन पर JW Marriott होटल पर 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। जिसकी जानकारी एएनआई ने ट्वीट करके दी थी।
सबसे पहले आप ये ट्वीट देखिए…
Fine of Rs 25,000 imposed on hotel JW Marriott by Excise and Taxation Department, Chandigarh for violation of section 11 of CGST (illegal collection of tax on an exempted item) in connection with actor Rahul Bose's tweet over the price of two bananas served to him by the hotel.
— ANI (@ANI) July 27, 2019
राहुल बोस द्वारा शेयर किये गए वीडियो के बाद देश की टॉप ब्रांड कंपनी इसका जमकर मजा उठा रही है। देश की बड़ी कंपनियों में से मानें जाने वाली अमेज़ॉन प्राइम, पेप्सी को, रिलायंस, पिज़्जा हट, ओयो समेत ऐसी कई कंपनिया हैं जो राहुल बोस के केलों की तुलना अपनी कंपनी के विज्ञापन में कर रही हैं। देश की सबसे बड़ी E-kart कंपनी अमेज़ॉन प्राइम ने हाल ही में एक तुलनात्मक ऐड अपने ट्वीट हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा, आपको 422 रुपये में क्या मिलता है। एक तरफ रखे हुए ये दो केले और दूसरी तरफ इन सेवाओं का मजा।
सबसे पहले आप ये ट्वीट देखिए…
prime subscription is just Rs. 129 per month btw 👀 pic.twitter.com/oqzA81ssan
— amazon prime video IN (@PrimeVideoIN) July 25, 2019
ट्वीट में आप देख सकते है की अमेज़ॉन प्राइम ने एक तरफ 2 केले रखे हुए हैं वहीं दूसरी तरफ 422 रुपये का हवाला देते हुए अपनी कंपनी की खसियत का प्रमोशन किया हुआ है। अपनी सेवाओं की मेजबानी करते हुए अमेज़ॉन ने लिखा, जिसमें वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म की सदस्यता के तीन महीने शामिल हैं। Amazon.in से खरीदे गए उत्पादों की मुफ्त डिलीवरी, संगीत स्ट्रीमिंग और अन्य सेवाओं के बीच ई-बुक, और इन सबके बाद भी ग्राहक को 55 रुपये की छूट दी जाती है।
वहीं नेचर बास्केट ने एक टोकरी का ऐड करते हुए लिखा, “हमारे केले के लिए ना-ना कहने का कोई कारण नहीं है। आपको बता दें कि #RahulBoseMoment के साथ नेचर कंपनी ने 422.50 रुपये पर क्रॉस लगाया है वहीं केले के नीचे 14 रुपये लिखे हैं।
With us, you will always get your bananas at #PricesYouWillLove #RahulBoseMoment pic.twitter.com/xjMgDw6JoL
— Natures Basket (@NaturesBasket) July 25, 2019
यहां देखिए ऐसी ही कुछ कंपनियों के मजेदार ट्वीट्स…
Satisfy your fruit cravings, without having a #RahulBoseMoment#ItsYoTime pic.twitter.com/rAoL5PnKvi
— Mother Dairy (@MotherDairyMilk) July 27, 2019
People maybe #GoingBananas over the cost of bananas, but the price of bananas at the Reliance SMART superstore will make you go ga ga. Visit today! #SMARTgiri #RahulBoseMoment pic.twitter.com/UxhumsymZY
— Reliance SMART (@RelianceSmartIN) July 25, 2019
वहीं ओयो रूम्स ने इस पर चुटकी लेते हुए कहा, किसी ने हमें बताया नहीं की 42 रूपए के 2 केले हैं। इतने में तो हमारे यहां रूम आ जाता है🤣🤣🤣🤣🤣🤣।
Nobody told us that ₹442 was the cost of #bananas. All this while, we've been selling rooms at that cost. 🤔🙄#RahulBose pic.twitter.com/HOrk1YXsCK
— OYO (@oyorooms) July 26, 2019
ये भी पढ़ें: गोविंदा को ऑफर हुआ था हॉलीवुड फिल्म अवतार में ये बड़ा रोल, इस वजह से एक्टर ने ठुकराई थी मूवी