राज बब्बर (Raj Babbar ) बॉलीवुड के फेमस एक्टर में से एक है। हाल ही में एक्टर को लेकर एक बड़ी खंबर सामने रहे है। कहा जा रहा है की राज बब्बर को 26 साल पुराने एक मामले में दो साल की सजा सुनाई गई है। इसके साथ ही उन पर 8500 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। वही राज बब्बर का इस फैसले पर कहना है कि वह इस फैसले के खिलाफ ऊपरी अदालत में अपील करेंगे।
चुनाव अधिकारी से की थी मारपीट
दरअसल, राज बब्बर का यह मामला साल 1996 का है। जिसमें लखनऊ के वजीरगंज में उन्होंने चुनाव अधिकारी से मारपीट की थी। उस वक्त राज बब्बर सबा के प्रत्याशी थे। 2 मई 1996 को मतदान अधिकारी श्रीकृष्ण सिंह राणा ने थाना वजीरगंज में एक्टर और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। इस रिपोर्ट में कहा गया था कि राज बब्बर ने अपने समर्थकों के साथ पोलिंग बूथ में घुसकर मतदान प्रक्रिया को प्रभावित किया। इसके साथ ही उन्होंने मतदान स्थल पर मौजूद लोगों के साथ मारपीट की। इस घटना में कई लोगों को चोट आईं थी।
राज बब्बर पर लगई इतनी धारा
केस की जांच के बाद राज बब्बर और बाकी लोगों के खिलाफ धारा 143, 332, 353, 323, 504, 188 के तहत अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया था। अब 26 साल बात इस मामले पर कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया है। कोर्ट ने एक्टर को दो साल की सजा सुनाई गई है। इसके साथ ही उन पर 8500 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। हालांकि, इस मामले में कोर्ट ने राज बब्बर को अंतरिम जमानत भी दे दी है। अब उन्हें राहत के 30 दिन के अंदर अपर कोर्ट में जाना होगा।
फिल्मी करियर
राज बब्बर के फिल्मी करियर की बात करें तो उन्होंने साल 1977 में एक्टिंग की दुनिया में डेब्यू किया था। एक्टरप ने बॉलिवुड इंडस्ट्री को कई सुपरहिट फिल्मे दी है। आखिरी बार राज बब्बर 2016 में फिल्म ‘फोर्स 2’ में नजर आए थे। फिल्मों के अलावा राज टीवी में भी नजर आ चुके हैं। फैंस को राज बब्बर की फिल्मे बेहद पसंद है साथ ही फैंस उनकी अदाकारी के कायल है।
48 साल की चार्मिला को दीदी बोल 24 साल के प्रोड्यूसर रख दी सेक्स की डिमांड, रुपए देने की भी बात कही
बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें: