राज कुंद्रा ने पोर्नोग्राफी मामले में की सीबीआई जांच की मांग, लगाया क्राइम ब्रांच के अधिकारियों पर गंभीर आरोप

राज कुंद्रा (Raj Kundra) ने केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) को शिकायत किया है और दावा किया है कि उनके खिलाफ पूरा मामला एक व्यवसायी के साथ उसके व्यक्तिगत प्रतिशोध के कारण बनाया गया था, जिसने मुंबई के कुछ पुलिस अधिकारियों के साथ मिलकर उसे पोर्नोग्राफी रैकेट के एक कथित झूठे मामले में गिरफ्तार किया था. राज कुंद्रा ने अपनी शिकायत में मांग की है

बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति और जाने-माने बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) का पार्न केस में नाम आने के बाद खूब बवाल हुआ था. राज  (Raj Kundra) से कई महीनों तक इस मामले में पूछताछ चलती रही और उन्हें जेल की हवा भी खानी पड़ी थी. वहीं अब राज कुंद्रा ने केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) को शिकायत किया हैं और अपनी शिकायत में दावा किया है की उन्हें मुंबई क्राइम ब्रांच के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने पोर्नोग्राफी मामले में फंसाया था.

Raj Kundra

राज कुंद्रा का पार्न केस मामला

दरअसल, पिछले साल 4 फरवरी को क्राइम ब्रांच की प्रॉपर्टी सेल ने मालवानी के एक बगले में छापेमारी की थी आरोप यह था की वहां पर अश्लील फिल्में शूट की जाती हैं और पीड़ित लड़कियों कर दबाव डालकर ये शूट कराया जा रहा है जिसके बाद उस बंगले से 5 लोगों को गिरफ़्तार किया गया था और उसके बाद 9 लोगों को गिरफ़्तार किया गया था. इस मामले में पुलिस ने पहली चार्जशीट 3 अप्रैल को दायर की थी और फिर जुलाई के महीने में कुंद्रा और उसके सहयोगी थोर्प को गिरफ़्तार किया था और उसके बाद सप्लिमेत्री चार्जशीट में कुंद्रा के जीजा प्रदीप बक्शी और यश ठाकुर को वांटेड बताया था. यह भी पढ़े: Adipurush: सामने आया आदिपुरुष का फर्स्ट लुक पोस्टर, राम के अवतार में छाए प्रभास

Raj Kundra

केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) को किया शिकायत 

वहीं अब राज कुंद्रा (Raj Kundra) ने केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) को शिकायत किया और दावा किया है कि उनके खिलाफ पूरा मामला एक व्यवसायी के साथ उसके व्यक्तिगत प्रतिशोध के कारण बनाया गया था, जिसने मुंबई के कुछ पुलिस अधिकारियों के साथ मिलकर उसे पोर्नोग्राफी रैकेट के एक कथित झूठे मामले में गिरफ्तार किया था. राज कुंद्रा ने अपनी शिकायत में मांग की है कि उसके खिलाफ दर्ज इसी मामले की सीबीआई दोबारा से जांच करे ताकि उन्हें इंसाफ मिल सके.

Raj Kundra

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजा लेटर

राज कुंद्रा (Raj Kundra) ने अपनी शिकायत में कुछ अधिकारियों का नाम भी लिखा है और उस लेटर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी भेजा है. राज ने हमेशा कहा है कि उनका किसी भी पोर्नोग्राफी के निर्माण से कोई लेना-देना नहीं है और न ही उन्होंने इससे कोई पैसा कमाया है. राज के मुताबिक हॉटशॉट ऐप उनके जीजा का था और वो एप अश्लील नहीं था. साथ ही उनकी कंपनी ने केवल वह सॉफ्टवेयर प्रदान किया जिस पर ओटीटी ऐप चल सकता था. राज ने दावा किया है कि उनका पोर्नग्राफी मामले में गिरफ्तार किसी भी आरोपी से कोई लेना-देना नहीं है. राज ने यह भी दावा किया है कि मुंबई पुलिस ने एफआईआर 17 ऐप्स के खिलाफ की थी पर किसी और को हाइलाइट नहीं किया गया सिर्फ़ उन्हें बदनाम किया गया. यह भी पढ़ें: Bhediya Teaser: वरुण धवन और कृति सेनन स्टारर ‘भेड़िया’ का टीजर कर देगा आपके रोंगटे खड़े, धड़कने हो जाएंगी तेज

Raj Kundra

बई क्राइम ब्रांच के अधिकारियों पर गंभीर आरोप

इसके अलावा राज (Raj Kundra) ने अपनी शिकायत में मुंबई क्राइम ब्रांच के कुछ अधिकारियों के खिलाफ बहुत गंभीर आरोप भी लगाए हैं और कहा है कि इस मामले में दायर पहली 4000 पन्नो की चार्जशीट में उनका नाम नहीं था इसके बावजूद पुलिस ने उन्हें मामले में फंसाने के लिए सब कुछ किया. कुंद्रा ने यह भी कहा है कि, मामले के प्रत्येक गवाह पर उसके खिलाफ गवाही देने के लिए दबाव डाला गया था. कुंद्रा ने अपनी शिकायत में सीबीआई से कहा है कि वह ऐसे कई गवाहों का जानकारी साझा कर सकते हैं जो इसकी गवाही देंगे.

Raj Kundra

कुंद्रा ने आरोप लगाया पुलिस पर आरोप

शिकायत के अनुसार, जिस व्यवसायी की ओर से राज कुंद्रा (Raj Kundra) को कथित रूप से फंसाया गया उसका और उस समय के पुलिस वालों के साथ उसके घनिष्ठ संबंध है. कुंद्रा ने यह भी आरोप लगाया है कि कुछ पुलिस वालों ने तो उनका काला धन उस व्यापारी के साथ निवेश किया है. कुंद्रा ने अपनी शिकायत में लिखा है की “मैं एक साल तक मौन था और मीडिया ट्रायल से टूट गया, मैंने आर्थर रोड जेल में 63 दिन बिताए हैं. मैं कोर्ट से न्याय चाहता हूं, जो मुझे पता है कि मुझे मिलेगा, मैं इन अधिकारियों के खिलाफ जांच का अनुरोध करता हूं.

Raj Kundra

4 नवंबर को होगी अगली सुनवाई

बता दें हाल ही में राज क़ुंद्रा (Raj Kundra)  ने किला कोर्ट में पोर्नोग्राफी मामले में डिस्चार्ज एप्लिकेशन दायर किया था जिसपर क्राइम ब्रांच से फाइल करते हुए कुंद्रा की अर्जी का विरोध किया है और कहा है की उनके पास कुंद्रा के ख़िलाफ कई सबूत हैं इस मामले में अगली सुनवाई 4 नवंबर को होनी है.

यह भी पढ़ें: Ali Fazal And Richa Chadha: ऋचा चड्ढा ने अपने हाथों में रचाई मेहंदी, क्या आप ढूढ़ पाएंगे अली फजल का नाम

बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:

chhayasharma :मेरा नाम छाया शर्मा है. मैं एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक जर्नलिस्ट के रूप में पिछले 6 साल से ज्यादा समय से काम कर रही हूं. मैं सेलिब्रिटी न्यूज, लाइफस्टाइल कंटेंट और फैशन ट्रेंड्स की विशेषज्ञ हूं. मुझे नई और अनोखी कहानियों की खोज करने का शौक है और मुझें अपने रीडर्स के लिए एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की नई-नई खबरें और गॉसिप लिखना बेहद पसंद है. मैं एक उत्सुक पाठक, फिल्म शौकीन और संगीत प्रेमी हूं. और हमेशा अगली बेहतरीन कहानी की तलाश में रहती हूं