अभिनेता राजेश खट्टर (Rajesh Khattar) और वंदना सजनानी (Vandana Sajnani) के घर नन्हा मेहमान आया है। वंदना ने बेटे को जन्म दिया है। दंपति आईवीएफ तकनीक से पैरेंट्स बने हैं। 3 मिसकैरेज और 3 सरोगेसी फेल होने के बाद उनके बच्चे का जन्म हुआ है। राजेश बॉलीवुड एक्टर ईशान खट्टर (Ishaan Khatter) के पिता हैं।
राजेश खट्टर और वंदना सजनानी कृष्ण जन्माष्टमी पर अपने बेटे को घर लेकर आए थे। राजेश और वंदना ने अपने बेटे का नाम वनराज कृष्णा रखा है। राजेश ने बेटे के जन्म को लेकर कहा, ‘ये अच्छा अहसास है, लेकिन हमारा ये सफर आसान नहीं था। कुछ महीनों पहले हमें डॉक्टर ने बताया कि वंदना जुड़वा बच्चों की मां बनने वाली हैं, लेकिन तीसरे महीने में उनकी हालत बिगड़ गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।’
कृष्ण जन्माष्टमी पर घर आया नन्हा मेहमान
राजेश खट्टर ने आगे कहा, ‘एक बच्चे की ग्रोथ काफी कम थी और हमने उसे खो दिया। दूसरे बच्चे को बचाने के लिए फौरन सर्जरी करनी जरूरी थी। तीन महीने पहले हमारे बेटे का जन्म हुआ था, लेकिन प्री-मैच्योर होने की वजह से उसे न्यूबोर्न इंटेंसिव केयर यूनिट (एनआईसीयू) में रखा गया था। आखिरकार कृष्ण जन्माष्टमी पर हमारा नन्हा कान्हा घर आ गया। ये भगवान द्वारा दिया हुआ हमें सबसे अच्छा तोहफा है।’
राजेश खट्टर और नीलिमा अजीम के बेटे हैं ईशान खट्टर
बताते चलें कि राजेश खट्टर ने पहली शादी शाहिद कपूर की मां नीलिमा अजीम से की थी। शाहिद नीलिमा और पंकज कपूर के बेटे हैं। राजेश और नीलिमा का एक बेटा है, जिसका नाम ईशान खट्टर है। 2001 में राजेश और नीलिमा अजीम अलग हो गए थे। जिसके बाद 2008 में उन्होंने टीवी एक्टर वंदना सजनानी से शादी की थी। 11 साल बाद दंपति माता-पिता बने हैं।
ये भी पढ़ें: फिल्म काली पीली में अनन्या पांडे और ईशान खट्टर पहली बार करेंगे साथ काम, इस दिन से शुरू होगी मूवी की शूटिंग
जब धड़क फिल्म के दौरान ईशान खट्टर ने किया था जान्हवी कपूर को परेशान, देखिए वीडियो…