हाल में ही इंद्र कुमार की फिल्म टोटल धमाल में पुराने गाने ‘मूंगड़ा’ का रिप्रजेंटेड वर्जन रिलीज़ किया गया है| इस गाने में सोनाक्षी सिन्हा ने हेलेन के जूतों में अपने पाँव रखे हैं| एक तरफ जहाँ इस नए गाने में पुराने गाने की धुन तो थी लेकिन इसे पूरी तरह से मॉडर्न बनाया गया है| वहीँ ओरिजनल गाना मराठी मुलगी के लुक में फिल्माया गया था| ऐसे में फैंस इस गाने के रिप्रेसेंटेशन को सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं |
मुंगडा, राज एन सिप्पी की सस्पेंस थ्रिलर इंकार की एक लोकप्रिय चार्टबस्टर थी| ये गाना साल 1977 में रिलीज़ हुआ था| उषा मंगेशकर ने इस गाने को अपनी आवाज़ दी थी वहीँ राजेश रोशन ने इस गाने को कम्पोज़ किया था|
एक तरफ जहां सोशल मीडिया पर लोग इस गाने को ट्रोल कर रहे हैं वहीँ इस गाने के संगीतकार राजेश रोशन को भी ये गाना खास नहीं लगा है| उन्होंने एक अख़बार को दिए एक इंटरव्यू में कहा मुंगडा का वेस्टर्न वर्ज़न बहुत अच्छा नहीं लग रहा है। राजेश रोशन ने एक अखबार को बताया-
“मुझे लगता है कि म्युज़िक इंडस्ट्री में प्रेरणा कम है। फिल्म निर्माताओं के पास नए गाने बनाने का आत्मविश्वास नहीं है।”
ओरिजनल मुंगडा के बारे में और ज्यादा बताते हुए उन्होंने कहा-
“मैंने उषा मंगेशकर जी को गाने के लिए ये गाना दिया। उन्होंने मेरे लिए कई गाने गाए और वो उन सक्षम गायकों में से एक थी जो किसी गाने की धुन में जान डाल दे|”
इस बीच, उषा मंगेशकर भी एक क्लासिक गाने को रीमिक्स बनाने के विचार का पूरी तरह से विरोध करती हैं। उषा मंगेशकर ने कहा-
“हमारे गीत (मंगेशकर बहनों लता मंगेशकर, आशा भोसले और उषा मंगेशकर द्वारा गाए गए गीत) को काफी विचार के बाद बनाया गया था और वे बहुत ही सेंसेटिव हैं| इस तरह से उन्हें मनमाने तरीके से तोड़ना सही नहीं है|”
लता मंगेशकर ने भी फिल्मों में पुराने गानों को रीक्रिएट करने के इस चलन से असहमति जताई। लता मंगेशकर ने कहा-
“हमें यह नहीं पूछा जाता है कि क्या हम अनुमती देते हैं या नहीं? कोई भी हमारे गीतों का उपयोग करने से पहले हमारी सहमति नहीं चाहता है। क्या यह सही है?”
ख़ैर यहां देखिये मुंगडा गाने का नया वर्ज़न-
यहां देखिये उषा मंगेशकर द्वारा गाया और हेलेन पर फिल्माया गया ओरिजनल गाना-
देखिये सोनाक्षी सिन्हा के कुछ पोस्ट्स-