Rajinikanth Birthday: जब रजनीकांत करते थे कुली और कंडक्टर का काम, ऐसे पलटी किस्मत; विवादों में भी रहा है नाम

Happy Birthday Rajinikanth: सुपरस्टार रजनीकांत ने अपनी बेहतरीन अदाकारी और अनोखे अंदाज से सिर्फ साउथ इंडस्ट्री में ही नहीं बल्कि पूरे देश में पहचान बनाई है. उनके फैंस उन्हें भगवान की तरह पूजते हैं. तो चलिए आज सुपरस्टार रजनीकांत के जन्मदिन पर जानते है उनसे जुड़ी कुछ खास बातें

Happy Birthday Rajinikanth

Rajinikanth Birthday: सुपरस्टार रजनीकांत  इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता में से एक हैं. वो आज यानी 12 दिसंबर 2022 को अपना 72 वां जन्मदिन मना रहे हैं. सुपरस्टार रजनीकांत ने अपनी बेहतरीन अदाकारी और अनोखे अंदाज से सिर्फ साउथ इंडस्ट्री में ही नहीं बल्कि पूरे देश में पहचान बनाई है. उनके फैंस उन्हें भगवान की तरह पूजते हैं. तो चलिए आज सुपरस्टार रजनीकांत के जन्मदिन पर जानते है उनसे जुड़ी कुछ खास बातें

कंडक्टर की नौकरी करते थे सुपरस्टार रजनीकांत

रजनीकांत (Superstar Rajinikanth) की असली नाम शिवाजी राव गायकवाड़ है. सुपस्टार का जन्म 12 दिसंबर, 1950 को बेंगलुरू के एक गरीब परिवार में हुआ था. चार भाई-बहनों में रजनीकांत सबसे छोटे थे. उनके पिता रामोजी राव गायकवाड़ हवलदार थे. मां जीजाबाई की मौत के बाद उनका परिवार बिखर सा गया. घर की हालत देखते हुए रजनीकांत ने छोटी उम्र में ही कुली का काम शुरू कर दिया था. इसके बाद उन्होंने बढ़ई का काम किया और काफी समय तक वो बेंगलुरू परिवहन सेवा (बीटीएस) में बस कंडक्टर की नौकरी भी की. यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16: एविक्शन की खबरों के बीच सीक्रेट रूम भेजी गई टीना दत्ता, क्या आज होंगी घर से बेघर?

ऐसे की रजनीकांत ने एक्टिंग करियर की शुरुआत

उस दौरान सिनेमा का काफी क्रेज हुआ करता था. जिसकी वजह से रजनीकांत (Actor Rajinikanth) की भी इसमें काफी रुचि थी. इसलिए उन्होंने साल 1973 में मद्रास फिल्म संस्थान में एडमिशन लिया और अभिनय में डिप्लोमा लिया.23 अगस्त, 1975 को रजनीकांत की पहली फिल्म ‘अपूर्वा रागंगल’ रिलीज हुई थी. रजनीकांत ने अपनी पहली ही फिल्म से लोगों को अपना दीवाना बना लिया था. इसके बाद एक्टर ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और फिर साउथ ही नहीं पूरे देश में अपनी एक अलग ही पहचान बनाई. इसके बाद रजनीकांत ने साल 1983 में  रिलीज हुई फिल्म ‘अंधा कानून’ से अपने बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया. इस फिल्म में उनके साथ हेमा मालिनी और अमिताभ बच्चन भी नजर आए थे. उनकी ये फिल्म सुपरहिट रही और बॉलीवुड में भी उनका नाम बन गया. इसके बाद रजनीकांत ने बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया

रजनीकांत की पर्सनल लाइफ

रजनीकांत (Rajinikanth love Story) की पर्सनल लाइफ की बात करे तो उन्होंने अपने से 8 साल छोटी लता रंगाचारी से शादी की थी. लता के कॉलेज मैगजीन के लिए रजनीकांत ने एक इंटरव्यू दिया था. इसी दौरान रजनीकांत की लता से मुलाकात हुई थी. खबरों के मुताबिक लता को देखते ही रजनीकांत को उनसे प्यार हो गया था. इसके बाद साल 1981 में दोनों ने शादी कर ली. इस शादी से उनकी दो बेटियां  है. जिनका नाम ऐश्वर्या और सौंदर्या हैं. यह भी पढ़ें: दीपिका पादुकोण के साथ रणवीर सिंह ने की वादाखिलाफी, अमिताभ बच्चन के सामने किया था ये प्रॉमिस!

रजनीकांत के बयान पर छिड़ा विवाद

रजनीकांत (Rajinikanth Controversy) ने 15 जनवरी 2020 को रजनी ने एक तमिल मैगजीन तुगलक को दिए इंटरव्यू में दावा किया था कि पेरियार ने 1971 में सलेम में एक रैली निकाली थी. जिसमें भगवान राम और सीता की वस्त्रहीन तस्वीरों को लगाया गया था. रजनीकांत के बयान से आपत्ति जताते हुए द्रविदार विधुतलाई कझगम के सदस्‍यों ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया था. वहीं रजनीकांत ने अपने इस बयान को लेकर माफी मांगने से भी मना कर दिया थ. जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया और एक्टर के घर के बहार उनके खिलाफ प्रदर्शन भी हुए.

रजनीकांत को मिले ये अवार्ड्स

रजनीकांत  (Rajinikanth  Awards) को 2014 में छह तमिलनाडु स्टेट फिल्म अवार्ड्स से नवाजा गया. इसके अलावा रजनीकांत को साल 2000 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया. साथ ही 45वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (2014) में रजनीकांत को सेंटेनरी अवॉर्ड फॉर इंडियन फिल्म पर्सनेल्टिी ऑफ द ईयर से भी सम्मानित किया गया. इसका अलावा उन्हें पिछले साल सिनेमा जगत के सबसे बड़े सम्मान दादा साहब फाल्के अवॉर्ड से भी नवाजा गया.

यह भी पढ़ें: क्या मलाइका अरोड़ा अपने एक्स हस्बैंड अरबाज खान के साथ हो गई थी बोर? एक्ट्रेस ने किया बड़ा खुलासा!

बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:

chhayasharma :मेरा नाम छाया शर्मा है. मैं एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक जर्नलिस्ट के रूप में पिछले 6 साल से ज्यादा समय से काम कर रही हूं. मैं सेलिब्रिटी न्यूज, लाइफस्टाइल कंटेंट और फैशन ट्रेंड्स की विशेषज्ञ हूं. मुझे नई और अनोखी कहानियों की खोज करने का शौक है और मुझें अपने रीडर्स के लिए एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की नई-नई खबरें और गॉसिप लिखना बेहद पसंद है. मैं एक उत्सुक पाठक, फिल्म शौकीन और संगीत प्रेमी हूं. और हमेशा अगली बेहतरीन कहानी की तलाश में रहती हूं