Rajiv Kapoor Death: बॉलीवुड अभिनेता रणधीर कपूर और ऋषि कपूर के छोटे भाई राजीव कपूर (Rajiv Kapoor) का निधन हो गया है। राजीव कपूर ने 58 साल उम्र में अंतिम सांस ली। राजीव की मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है। आज राजीव कपूर को चेम्बूर स्थित घर में हार्ट अटैक आया। उसके बाद उन्हें रणबीर कपूर सहित बाकी परिवार के सदस्य जल्दबाजी में इनलैक्स अस्पताल ले गए, लेकिन वहां उन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
रणधीर कपूर ने अपने छोटे भाई के निधन की दुखद खबर को कन्फर्म करते हुए कहा ‘मैंने अपना सबसे छोटा भाई राजीव खो दिया है। वह अब इस दुनिया में नहीं हैं। डॉक्टरों ने उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की मगर बचा नहीं सके। मैं अभी हॉस्पिटल में ही हूं और उनकी डेड बॉडी मिलने का इंतजार कर रहा हूं।’
Will miss you so much Chimpu. All the fun times, the stories and jokes. Will miss you specially at Kaka's house. We will always love you, always think about you and miss you! Heartbroken #RajivKapoor pic.twitter.com/tdfWp3fgD7
— Tehseen Poonawalla Official (@tehseenp) February 9, 2021
बीते साल ही कपूर खानदान में ऋषि कपूर की कैंसर से मौत हो गई थी। अभी परिवार उस दुख से उबर भी नहीं पाया था कि अब फिर से कपूर फैमिली पर मुसीबत आ पड़ी है। राजीव कपूर ने राज कपूर के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘राम तेरी गंगा मैली’ से अपनी पहचान बनाई थी। इसके बाद वह कुछ ही फिल्मों में नजर आए थे। उन्होंने ऋषि कपूर के लीड रोल वाली फिल्म ‘प्रेम ग्रंथ’ का डायरेक्शन भी किया था।
श्रद्धा कपूर, दीया मिर्जा से लेकर सोनू सूद तक, उत्तराखंड ग्लेशियर तबाही पर सेलेब्स ने जताया दुख
हिंदी रश की ताजा वीडियो यहां देखें: