तो इसलिए आमिर खान ने ठुकराया था संजू में सुनील दत्त का रोल, राजकुमार हिरानी का खुलासा

राजकुमार हिरानी ने बताया क्यों आमिर खान ने ठुकरा दिया था सुनील दत्त का रोल

राजकुमार हिरानी ने बताया क्यों आमिर खान ने ठुकरा दिया था सुनील दत्त का रोल

अभी हाल में ही आमिर खान ने सभी को बताया था कि संजू में उन्हें सुनील दत्त की भूमिका निभाने का अवसर मिला था हालाँकि उन्होंने इस रोल को करने से मना कर दिया| आमिर खान का कहना था कि इस फिल्म में वो संजय दत्त का रोल करना चाह रहे थे लेकिन वो रोल पहले ही रणबीर कपूर को दिया जा चूका था| इसलिए आमिर खान को राजकुमार हिरानी को ना कहना पड़ा| अब इस बारे में खुद राजकुमार हिरानी ने खुलासा करते हुए कहा , “आमिर मेरे दोस्त हैं| जब भी मैं स्क्रिप्ट लिखता हूं तो उनके पास जाकर सुनाता हूं और उनसे प्रतिक्रिया लेता हूं, इसलिए मैंने यह स्क्रिप्ट भी उन्हें सुनाई|”

उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, “इस इरादे से नहीं कि वह इसमें भूमिका निभाएं| उन्होंने स्क्रिप्ट में दिलचस्पी दिखाई और यह उन्हें पसंद आई| फिर मुझे लालच आया, मैंने आमिर से पूछा कि क्या वह दत्त साहब की भूमिका निभाएंगे? उन्होंने इसे गंभीरता से लिया और उस पर विचार किया| उन्होंने कहा कि हम कुछ समय बाद मिलते हैं|”

इसके बाद उनका कहना था कि, “फिर जब दोबारा हम अगले सप्ताह मिले तो उन्होंने मुझे ‘दंगल’ दिखाई और कहा कि देखो मैं पहले ही एक बुजुर्ग व्यक्ति की भूमिका निभा रहा हूं और इसके बाद अगर अगली फिल्म में भी मैं एक बुजुर्ग की भूमिका निभाऊंगा तो मुझे युवा व्यक्ति की भूमिकाएं मिलनी बंद हो जाएंगी| यह एक जायज तर्क था| आखिरकार, हमने परेशजी (परेश रावल) को दत्त साहब की भूमिका दे दी|”

संजू‘ में संजय दत्त के जीवन के उतार-चढ़ाव को दिखाया जाएगा जो अभिनेता की अविश्वसनीय कहानी में अंतर्दृष्टि प्रदान करता है। राजकुमार हिरानी द्वारा लिखित और निर्देशित यह बायोपिक रणबीर कपूर, मनीषा कोइराला, परेश रावल, अनुष्का शर्मा, दीया मिर्जा और सोनम कपूर जैसे कलाकारों से लैस है।

फॉक्स स्टार द्वारा प्रस्तुत , यह बायोपिक राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित है। वही विधु विनोद चोपड़ा और राजकुमार हिरानी द्वारा निर्मित यह फ़िल्म 29 जून 2018 को रिलीज होगी।

श्रेया दुबे :खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।