राजकुमार राव की आने वाली फिल्म ‘ओमेर्टा’ को आखिरकार सेंसर बोर्ड ने पास कर दिया है। सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने इस फिल्म को ‘ए’ सर्टिफिकेट दिया है। इस फिल्म के एक सीन में भारत के राष्ट्रगान को हटाया गया है। हंसल मेहता पहले भी अपनी फिल्मों को लेकर सेंसर बोर्ड से दो-दो हाथ कर चुके हैं। वह ‘ओमेर्टा’ में छेड़छाड़ नहीं किए जाने को लेकर सेंसर बोर्ड से जूझने के लिए तैयार थे. इससे पहले एक इंटरव्यूव में उन्होंने कहा था कि वह एक भी कट लगाने की इजाजत नहीं देंगे। हालांकि, फिल्म सिर्फ एक प्रमुख कट लाने का आदेश दिया गया। यह उस सीन में में है जब शेख (अभिनेता राजकुमार राव) जेल में पेशाब कर रहा है और उस दौरान बाहर भारत का राष्ट्रगान बज रहा है।
20 अप्रैल को रिलीज होने वाली यह फिल्म अब 4 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अब ‘ओमेर्टा’ का क्लैश अमिताभ बच्चन-ऋषि कपूर की कॉमेडी फिल्म ‘102 नॉट ऑउट’ से होगा। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर की जोड़ी नजर आएगी।’ओमेर्टा’ के प्रोड्यूसर फुरकान खान ने कहा, हमें इस सीन से राष्ट्रगान हटाकर सामान्य बैकग्राउंड म्यूजिक लगाने को कहा है। हमने इसे खुशी-खुशी मान लिया है और फिल्म को ‘ए’ सर्टिफिकेट मिल गया है।
आपको बता दें कि फिल्म ‘ओमर्टा’ में राजकुमार राव आतंकवादी अहमद उमर सईद शेख का किरदार कर रहे हैं। ओमर सईद साल 2002 में वॉल स्ट्रीट जर्नल के पत्रकार डेनियल पर्ल की पाकिस्तान में हुई किडनैपिंग और मार्डर में शामिल था। विदेशी पत्रकार की हत्या के आरोप में उमर को मौत की सजा भी सुनाई गई लेकिन उसे कभी फांसी नहीं दी जा सकी। वह आज भी जिंदा है।
बता दें, इससे पहले भी हंसल मेहता और राजकुमार राव की जोड़ी साथ काम कर चुकी है। दोनों की साथ में ये चौथी फिल्म है। इससे पहले दोनों फिल्म सिटी लाइट्स, शाहिद और अलीगढ़ में काम कर चुके हैं।