राजकुमार राव और नुसरत भरूचा बनेंगे ‘तुर्रम खां’, हंसल मेहता की फिल्म में दिखेगा देसी अंदाज़

स्त्री के बाद राजकुमार राव 'तुर्रम खां' में लगाएंगे कॉमेडी का तड़का, यहाँ जानें कैसी होगी फिल्म?

स्त्री के बाद राजकुमार राव 'तुर्रम खां' में लगाएंगे कॉमेडी का तड़का, यहाँ जानें कैसी होगी फिल्म?

बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव और नुसरत भरूचा जल्द ही हंसल मेहता के डायरेक्शन वाली फिल्म ‘तुर्रम खां ‘ में एक साथ नज़र आने वाले हैं| बता दें ‘तुर्रम खां’ नाम की ये फिल्म एक सोशल कॉमेडी है जिसका बैकग्राउंड उत्तर प्रदेश के एक छोटे कस्बे में बेस्ड है| ‘तुर्रम खां’ को अजय देवगन , लव रंजन और अंकुर गर्ग मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं| राजकुमार राव फिलहाल ‘स्त्री’ नाम की फिल्म की कामयाबी का लुत्फ उठा रहे हैं| बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म धूम मचा रही है| वहीँ नुसरत भरूचा की बात करें तो उनकी पिछली फिल्म ‘सोनू के टीटू की स्वीटी ‘ भी सुपरहिट फिल्म रही थी| ऐसे में दोनों ही टैलेंटेड एक्टर्स को एक साथ परदे पर देखना वाकई दिलचस्प होगा|

‘तुर्रम खां’ के बारे में बात करते हुए हंसल मेहता ने बताया, “इस एक्साइटिंग कॉमेडी में लव के साथ मिलकर काम करने की बेहद खुशी है. ये मेरी फिल्मोग्राफी में राज के साथ एक नया अध्याय होगा| नुसरत के साथ काम करना भी दिलचस्प होगा क्योंकि मैं उनके काम को देखता और पसंद करता आया हूं| यह मेरी पहली फुलटू कॉमेडी फिल्म होगी| ”

वहीँ राजकुमार राव ने कहा, “तुर्रम खां में ऐसी कॉमेडी है जिसे ऑडिएंस याद रखेगी| हंसल सर मेरे एक्टिंग करियर में बहुत ही अहम रोल प्ले करते आए हैं| उन्होंने मेरे लिए बहुत ही इंट्रेस्टिंग और यादगार कैरेक्टर रचे हैं| मैं उन पर आंख बंद करके यकीन करता हूं| रही बात नुसरत की तो उनका कहना था कि, ” मैं नुसरत को अपने ऑडिशन और स्क्रीन टेस्ट के दिनों से जानता हूं| मुझे पूरा भरोसा है कि यह कोलैबोरेशन धमाल का रहने वाला है|”

बता दें राजकुमार राव और डायरेक्टर हंसल मेहता की यह पांचवीं फिल्म एक साथ होगी| नुसरत और राजकुमार की जोड़ी इससे पहले ‘लव सेक्स और धोखा’ में नजर आ चुकी है| ‘तुर्रम खां’ के बारे में नुसरत ने कहा , “मुझे हंसल सर का सिनेमा बेहद पसंद है और मैं यूपी की इस देसी कैरेक्टर को निभाने के लिए एक्साइटेड हूं| दर्शक मुझे एकदम अलग अंदाज में देखेंगे|

बता दें तुर्रम खान की शूटिंग नवम्बर में होने वाली है|

श्रेया दुबे :खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।