राजकुमार राव के पिता सत्यपाल यादव का निधन, मेदांता अस्पताल में ली आखिरी सांस

बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव (Rajkummar Rao) के पिता सत्यपाल यादव (Satyapal Yadav) का निधन हो गया है। उन्होंने गुरुवार को मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली। कुछ देर में पहले उनका अंतिम संस्कार किया गया।

राजकुमार राव के पिता को 17 दिन पहले मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। (फोटो- इंस्टाग्राम)

बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव (Rajkummar Rao) के पिता सत्यपाल यादव (Satyapal Yadav) नहीं रहे। उन्होंने गुरुवार को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली। वह पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे। 17 दिन पहले उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शुक्रवार को गुरुग्राम के मदन पुरी शम्शान घाट पर उनका दाह संस्कार किया गया। इस दौरान राजकुमार का दर्द बांटने के लिए उनके परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त वहां मौजूद रहे।

राजकुमार राव के पिता सत्यपाल यादव की उम्र 60 साल थी। वह एक सरकारी कर्मचारी थे। सत्यपाल यादव राजस्व विभाग में कार्यरत थे। पिता की मौत के बाद राजकुमार काफी सदमे में हैं। परिवार और दोस्त उन्हें दिलासा दे रहे हैं। बताते चलें कि साल 2017 में राजकुमार की मां का निधन हो गया था। उस समय वह न्यूटन फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। मां की मौत के अगले ही दिन वह शूटिंग के लिए फिल्म के सेट पर पहुंच गए थे।

‘मैं उन्हें अपने पास महसूस कर रहा हूं’

राजकुमार राव ने इसकी वजह बताते हुए उस समय कहा था, ‘मैं एक दिन में शूटिंग के लिए वापस आ गया क्योंकि मैं जानता हूं कि मेरे लिए अपने वादों को पूरा करना, एक्टिंग और अपनी ड्यूटी को ठीक से निभाना, इन सब चीजों से मेरी मां को प्यार था। मुझे बड़े पर्दे पर देखना उनकी जिंदगी की सबसे बड़ी खुशी थी। मेरे लिए शूटिंग करना मुश्किल है, लेकिन मैं उन्हें अपने पास महसूस कर रहा हूं। वो मेरे पास मुझे सपोर्ट करने के लिए खड़ी हैं।’

स्कूल टीचर ने भरी थी दो साल तक फीस

राजकुमार राव ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनका बचपन काफी गरीबी में गुजरा था। उन्होंने कहा था कि दो साल तक उनके स्कूल की फीस उनके टीचर ने भरी थी। राजकुमार के परिवार ने उनके सपनों (एक्टिंग) को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी।

‘मेड इन चाइना’ फिल्म में राजकुमार राव और मौनी रॉय का दिखेगा ‘गुज्जू स्टाइल’

राजकुमार राव-कंगना रनौत की फिल्म ‘मेंटल है क्या’ की पार्टी में पहुंचे ये बॉलीवुड सितारे, देखिए वीडियो…

राहुल सिंह :उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।