रजनीकांत का विदेशों में भी बजता है डंका, एक्टर की बेटी-दामाद के सामान चोरी होने पर यूं लिया गया एक्शन

रजनीकांत (Rajnikanth) की बेटी सौंदर्य (Soundarya) और उनके पति विशगन वनांगामुडी (Vishagan Vanangamudi) लंदन एयरपोर्ट पर पासपोर्ट चोरी हो गए। लेकिन जब उन दोनों का रजनीकांत से रिश्ता पता चला, तो तुरंत डुप्लीकेट पासपोर्ट जारी कर दिया गया।

अपने पिता रजनीकांत के साथ सौंदर्य (फोटो:ट्विटर)

सफर के दौरान आपने कई लोगों के समान चोरी होने की खबरें सुनी होगी, लेकिन सिर्फ आम इंसान नहीं, कई बार सेलिब्रिटी भी इसका शिकार हो जाते हैं। हाल ही में रजनीकांत (Rajnikanth) की बेटी सौंदर्या (Soundarya) पति विशगन वनांगामुडी (Vishagan Vanangamudi) के साथ लंदन गई थीं। वहां उनके पैसे और समान समेत पासपोर्ट चोरी हो गया। सौंदर्य ने एमिरेट्स एयरलाइंस (Emirates Airlines) की निंदा की और इस संबंध में एक ट्वीट भी किया।

सौंदर्या (Soundarya) ने एक ट्वीट के जरिए जानकारी दी कि हीथ्रो एयरपोर्ट पर कुछ कीमती चीजों के साथ ही दोनों के पासपोर्ट भी चोरी हो गए हैं। खबरों के मुताबिक, सौंदर्या और विशगन चेन्नई एयरपोर्ट से एमिरेट्स एयरलाइन्स से लंदन पहुंचे थे। वहां पहुंचकर जब उन्होंने अपने पासपोर्ट ढूंढना शुरू किया, तो उन्हें मालूम हुआ कि जिस बैग में पैसे और पासपोर्ट थे वो चोरी हो चुका है। पासपोर्ट ना होने की वजह से दोनों को एयरपोर्ट पर ही रोक दिया गया। हालांकि, अभी ये मालूम नहीं चला है कि उनका सामान कैसे और कहां चोरी हुआ है।

इसके अपने सुपरस्टार रंजनीकांत का क्रेज हर जगह छाया है। जब भारतीय एम्बेसी से इस मामले के बारे में बातचीत की गई और उन्हें मालूम चला कि ये रजनीकांत के बेटी-दामाद हैं, तो उन्हें तुरंत डुप्लीकेट पासपोर्ट दिया गया। आपको बता दें कि सौंदर्या ग्राफिक्स डिजाइनर और फिल्म प्रोड्यूसर हैं। वो फिल्म कोचादियान और वेलाइला पट्टाधारी 2 का निर्देशन कर चुकी हैं। 2017 में अश्विन रामकुमार से तलाक लेने के बाद 2019 में उन्होंने दूसरी शादी अभिनेता और बिजनेसमैन विशगन वनांगामुडी से की।

रजनीकांत की बेटी सौंदर्या ने शेयर की हनीमून की तस्वीरें लेकिन होना पड़ा ट्रोल का शिकार, देखें फोटो…

वीडियो में देखिए रजनीकांत की फिल्म ‘काला’ के ऐसे डायलॉग जिन्होंने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया…

जागृति प्रिया :मुझे एंटरटेंमेंट, लाइफस्टाइल, हेल्थ, ट्रेंड और ब्यूटी की खबरें लिखना पसंद है। पाठकों को इनसे जुड़ी खबरों से अवगत कराती हूं। मैंने पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन करने के बाद माखनलाल यूनिवर्सिटी से मास्टर इन जर्नलिज्म किया है।