EXCLUSIVE: सेक्रेड गेम्स में बोल्ड सीन्स विवाद पर राजश्री का करारा जवाब 

सेक्रेड गेम्स की राजश्री का करारा जवाब, बोल्ड सीन्स पर हुआ था विवाद 

सेक्रेड गेम्स की राजश्री का करारा जवाब, बोल्ड सीन्स पर हुआ था विवाद

इन दिनों नेटफ्लिक्स पर आया भारतीय वेब सिरीज़ सेक्रेड गेम्स चर्चा का विषय बना हुआ है| इस सिरीज़ में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी, सैफ अली खान, राधिका आप्टे समेत राजश्री देशपांडे जैसे कलाकार शामिल है| ऐसे में इस सिरीज़ से जुड़े कई विवाद सामने आये है इन्ही में से एक है एक्ट्रेस राजश्री पर आधारित एक विवाद|

दरअसल इस सिरीज़ में एक्ट्रेस राजश्री के बोल्ड सीन्स पर कुछ लोगों ने अपना विरोध जताया| यही नहीं बल्कि उनके सीन्स को कई सारे पोर्न साईट पर डाला गया है ऐसे में इस विवाद पर जब हमने राजश्री से बात की तो उन्होंने अपना पछ साफ़-साफ़ रक्खा| उनका कहना था, “मेरे पास उन लोगों के लिए वक़्त नहीं है| जो ऐसा सोचते है| मेरे पास ढेर सारा काम है तो मैं उसे ख़त्म करना चाहती हूँ|”

इसके बाद जब हमने उनसे पूछा कि क्या वो इस कंट्रोवर्सी की वजह से वो दोबारा ऐसा किरदार परदे पर निभाने से झिझकेंगी? तो उनका कहना था कि अगर उन्हें काम करने के लिए ऐसी ही अच्छी टीम मिले तो वो जरुर ऐसा किरदार निभाएंगी| “ऐसा कुछ नहीं है, अगर स्क्रिप्ट अच्छी है और लोग अच्छे है और किरदार अच्छा है तो मुझे कोई परेशानी नहीं है|”

राजश्री ने इस सिरीज़ में नवाज़ुद्दीन की पत्नी का किरदार निभाया है| ऐसे में जब हमने जानना चाहा कि सेक्रेड गेम्स में नवाज़ के साथ काम करने का अनुभव कैसा रहा? इसपर राजश्री ने कहा नवाज़ के साथ काम करके अच्छा लगा| उनके साथ काम करते वक़्त ऐसा नहीं लगता कि किसी स्टार के साथ काम कर रहे है| उनका बर्ताव बहुत ही अच्छा है| मेरे सारे सीन्स नवाज़ के साथ ही थे तो मुझे भी अनुशासन में रहना पड़ा| मैंने देखा कि इन सभी से मैं क्या सिख सकती हूँ|”

किसपर आधारित है ये सिरीज़?

गौरतलब है कि सेक्रेड गेम्स पुलिस अफसर की कहानी है| यह वेब सीरीज 2006 में आए विक्रम चंद्रा के उपन्यास पर आधारित है। जिसमें एक पुलिस अफसर की कहानी दिखाई गयी है को मुंबई में हो रहे तमाम क्राइम से शहर को बचाने की कोशिश कर रहा है| इस वेब सिरीज़ की कहानी 1980 के इर्द गिर्द घूमती है।

श्रेया दुबे :खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।