जाने माने कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav) को लेकर एक बड़ी खंबर सामने आ रही हैं की उन्हें हार्ट अटैक आया हैं. कॉमेडियन को दिल्ली मे स्थित एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कहा जा रहा हैं की वह जिम में वर्क आउट करते समय ट्रेड मिल पर गिरकर घायल हो गए हैं. गिरने के बाद राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav) अरेस्ट भी आया है और उन्हें दो बार सीपीआर दिया गया है.
एक्सरसाइज करते हुए आया हार्ट अटैक
दरअसल, राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav) दिल्ली के एक होटल में रुके हुए थे, वही वह बुधवार को सुबह उठकर होटल के जिम में वर्कआउट कर रहे थे. इस दौरान (Raju Srivastav) ट्रेडमिल पर एक्सरसाइज कर रहे थे तभी अचानक उन्हें दिल में तेज दर्द होने लगा जिस वजह से वह ट्रेडमिल पर ही गिर पड़े. वहां मौजूद लोग ने तुरंत उन्हें अस्पताल लेकर दौड़े और एम्स में भर्ती कराया. यहां कार्डियोलॉजी विभाग के डॉक्टरों ने तुरंत उन्हें सीपीआर दी, जिसके बाद उनकी सेहत में सुधार बताया जा रहा है. फिलहाल उनका इलाज जारी है और डॉक्टर उनकी इलाज में जुटे हैं
58 साल के राजू श्रीवास्तव
बता दें यूपी के कानपुर के रहने वाले 58 साल के राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav)अपने खास अंदाज और लोगों को लोटपोट करने के लिए जाने जाते हैं. टीवी शो, स्टेज शो के अलावा वह कई फिल्मों में भी काम कर चुके हैं. राजू श्रीवास्तव मशहूर कॉमेडियन होने के साथ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता भी हैं. 2014 लोकसबा चुनाव से वह भाजपा का हिस्सा थे. इससे पहले वह समाजवादी पार्टी में भी रहे हैं.
बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें: