राखी सावंत का बोल्ड बयान ‘आज कल तो लड़कियां कहती हैं कुछ भी कर लो मुझे काम दे दो’

राखी सावंत ने कास्टिंग काउच पर दिया सरोज खान का साथ, खोले इंडस्ट्री के कई राज़

राखी सावंत ने राजीव खंडेलवाल के शो ज़ज्बात में अपने जज़्बात खोल कर रख दिए और अपनी ज़िन्दगी से जुड़ी कई बातें शेयर की

साउथ एक्ट्रेस श्री रेड्डी के कास्टिंग काउच पर विरोध के बाद ही इस मामले पर बहुत चर्चा हो रही है| अभी हाल में ही सरोज खान ने विवादित बयान देते हुए कहा था कि इंडस्ट्री में रेप करके छोड़ तो नहीं देते हमें काम तो देते हैं| उनके इस बयान पर लोगों सहित इंडस्ट्री के कई लोगों ने उन्हें ट्रोल किया था हालाँकि राखी सावंत उनके सपोर्ट में आयीं हैं| राखी सावंत ने बताया है कि उनके साथ भी कास्टिंग काउच की समस्या हो चुकी है|

राखी ने इस मामले पर बात करते हुए बताया है कि जब वो एक स्ट्रगलर थी, तभी उन्हें इससे गुजरना पड़ा | लेकिन राखी का कहना है इसका मतलब ये नहीं है कि जिस भी डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के पास मैं गई वे सभी वैसे ही थे। दूसरे फिल्ड की तरह बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी शोषण होता है लेकिन मुझमें टैलेंट था और मैंने हार नहीं मानी। मैंने ‘नो’ कहना सीखा, और एक कलाकार की तरह अपनी प्रतिभा का इस्तेमाल किया। मुझे विरोध करना आता था इसलिए मेरे साथ गलत नहीं हुआ।”

यही नहीं बल्कि सरोज खान का सपोर्ट करते हुए राखी ने कहा कि, मैं उनकी बात से सहमत हूँ| सरोज खान ने इस फिल्ड में लंबा वक्त बिताया है इसलिए उन्होंने वो ही कहा, जो कि उन्होंने देखा। आज की लड़कियां अपने करियर में आगे बढ़ने के लिए किसी भी तरह का समझौता करने के लिए तैयार होती हैं। आज कल तो लड़कियां कहती हैं कुछ भी कर लो, मुझे काम दे दो। इसमें प्रोड्यूसर की क्या गलती है। इसलिए सरोज जी गलत नहीं हैं।

गौरतलब है कि कास्टिंग काउच पर मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान ने विवादित बयान देते हुए कहा था कि इंडस्ट्री में रेप के बदले रोटी दी जाती है, यहां रेप करके लड़की को छोड़ा नहीं जाता है, बल्कि उसे काम दिया जाता है। इसलिए आप इंडस्ट्री को दोष ना दें|”


खैर, राखी के इस बयान से क्या आप सहमत है? नीचे कमेंट्स में अपने विचार बताइए|

श्रेया दुबे :खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।

View Comments (2)

  • शोषण के बदले काम अच्छी बात नहीं, समस्या का समाधान निकाला जाए