तेलंगाना पुलिस ने काटा चालान, तो राम गोपाल वर्मा बोले- दूसरी बेटी होती तो मैं आपसे शादी करवा देता

राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) स्मार्ट शंकर फिल्म (iSmart Shankar Movie) के प्रमोशन के दौरान बाइक पर ट्रिपलिंग करते हुए थिएटर पहुंचे। हैदराबाद पुलिस ने वीडियो के आधार पर उनका चालान काट दिया।

राम गोपाल वर्मा स्मार्ट शंकर फिल्म की सक्सेस पार्टी में खुद पर शैंपेन उड़ेल ली थी। (फोटो- ट्विटर)

राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) और पुरी जगननाथ (Puri Jagannadh) के निर्देशन में बनी स्मार्ट शंकर फिल्म (iSmart Shankar Movie) बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन कर रही है। फिल्म की सफलता से राम गोपाल वर्मा बेहद उत्साहित हैं। फिल्म की सक्सेस पार्टी में उन्होंने खुद पर शैंपेन उड़ेल ली थी। फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक बाइक पर ट्रिपलिंग करते हुए वह सिनेमाघर तक पहुंचे। इसका वीडियो उन्होंने खुद शेयर किया और हैदराबाद पुलिस ने वीडियो के आधार पर उनका चालान काट दिया।

राम गोपाल वर्मा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स से ट्रिपलिंग का वीडियो शेयर करते हुए लिखा था, ‘पुलिस कहां है? मुझे लगता है वो सिनेमाघरों में स्मार्ट शंकर देख रही है।’ वीडियो वायरल होने के बाद साइबराबाद ट्रैफिक पुलिस ने वीडियो के स्क्रीनशॉट्स और चालान की कॉपी ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, ‘ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के बारे में बताने के लिए राम गोपाल वर्मा आपका शुक्रिया। हम आशा करते हैं कि आप ट्रैफिक नियमों का पालन करेंगे। वैसे सिर्फ थिएटर्स में ही क्यों? ट्रैफिक पुलिस इस तरह का ड्रामा हर रोज सड़कों पर देखती है।’

देखिए राम गोपाल वर्मा और साइबराबाद पुलिस के ट्वीट्स…

साइबराबाद ट्रैफिक पुलिस के एक्शन के बाद राम गोपाल वर्मा ने ट्वीट किया, ‘साइबराबाद पुलिस जी, आई लव यू और मैं आपको इस शानदार काम के लिए 39 दिनों तक लगातार किस करना चाहता हूं। अगर मेरी दूसरी बेटी होती, तो मैं आपसे निवेदन करता कि आप मेरे दामाद बन जाओ।’ बताते चलें कि शैंपेन उड़ेलने वाला वीडियो भी खुद राम गोपाल वर्मा ने अपने अकाउंट्स से शेयर किया था। वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा था, ‘मैं पागल नहीं हूं, लेकिन स्मार्ट शंकर की सफलता ने मुझे पागल बना दिया है।’

फोटो से छेड़छाड़ के आरोप में राम गोपाल वर्मा पर केस दर्ज

पार्टी में राम गोपाल वर्मा ने खुद पर उड़ेली शैंपेन की बोतल, देखिए वीडियो…

राहुल सिंह :उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।