राम गोपाल वर्मा बन गए हैं नानाजी, राजामौली ने मजाकिया अंदाज़ में दी बधाई

राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) को कंट्रोल करने वाला शख्स इस दुनिया में आ गया है, ये हम नहीं बाहुबली डायरेक्टर एस एस राजामौली (SS Rajamouli) कह रहे हैं!

  |     |     |     |   Updated 
राम गोपाल वर्मा बन गए हैं नानाजी, राजामौली ने मजाकिया अंदाज़ में दी बधाई

राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) अब उन सेलेब्स में से एक जो गए हैं जो रियल लाइफ में ग्रैंड फादर बन गए है। आज का दिन उनकी ज़िंदगी का बहुत बड़ा दिन है क्योंकि उनकी इकलौती बेटी रेवती (Revathi) ने एक बेबी गर्ल को जन्म दिया है। उन्होंने एक प्राइवेट तरीके से हैदराबाद में 2013 में डॉक्टर प्रणव से शादी की थी। हालांकि, हर सेलेब्स की तरह राम गोपाल वर्मा ने भी इस खबर को सबके साथ शेयर नहीं किया। ट्विटर पर हमेशा एक्टिव रहने वाले राम गोपाल वर्मा ने इस बारे में अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। अब आप सोच रहे होंगे कि ये खबर कन्फर्म कैसे हुई? तो, आपको बता दें कि खबर तो सोशल मीडिया से ही सामने आई है।

इस खबर की पुष्टि की फिल्म निर्माता एसएस राजामौली (SS Rajamouli) ने। इस गुड न्यूज पर राजामौली की ट्विटर पर प्रतिक्रिया अनमोल और प्रफुल्लित करने वाली थी। अपने सोशल अकाउंट पर उन्होंने राम गोपाल वर्मा को बधाई देते हुए लिखा, ” बधाई हो रामू ठठैय्या गरु … आखिरकार एक शख्स इस दुनिया में आ गया है जो आप पर लगाम लगाएगा … btw आप क्या पसंद करते हैं- रामू ताता, रामू नाना या रामू दादा …”

यहाँ देखिए राम गोपाल वर्मा को बधाई देते हुए राजामौली का ट्वीट :

RGV की बात की जाए तो,वो इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर हस्तियों में से एक हैं। अपने विचारों को सबके सामने लाने में भी ये कोई कमी नहीं छोड़ते, जिसका सबूत इनका ट्विटर अकाउंट है। जहां तक ​​उनकी फिल्मों का सवाल है, उन्होंने हिंदी सिनेमा को शिव, रावत, सत्या, रंगीला, भूत, और सरकार के रूप में कई शानदार और तेजस्वी फिल्में दी है।

देखें हिंदीरश की ताज़ा वीडियो

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: Shikha Sharma

शिखा, इसका मतलब होता है पहाड़ की चोटी लेकिन, अपने काम में मैं चोटी से लेकर एड़ी तक ज़ोर लगा देती हूं! बॉलीवुड फ़िल्में और गानें मेरी रगों में हैं! किशोर कुमार से लेकर बादशाह तक, म्युज़िक मेरी ज़िन्दगी है!

    +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
    Tags: , , , , , ,

    Leave a Reply