Ram Mandir Bhumi Pujan: जिस दिन का इंतज़ार करते हुए न जाने कितनी पीढ़ियां गुजर गईं आज वह शुभ समय 500 वर्ष के बाद आया है। भगवान प्रभु श्री राम के मंदिर भूमि पूजन को लेकर देश के साथ पूरी दुनिया में ख़ुशी और उत्साह देखने को मिल रहा है। जहां-जहां हिन्दू धर्म के लोग हैं वहाँ एक अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है। वहीं अमेरिका के वॉशिंगटन डीसी में तो भारतीय लोग भगवा झंडे लेकर कैपिटल हिल के पास जुटे और राम मंदिर के प्रस्तावित भूमि पूजन को लेकर जश्न मनाने लगे।
दोपहर साढ़े 12 बजे अभिजीत नक्षण में भूमि पूजन का शुभ मुहूर्त है। इस पूजन की तैयारियों के मद्देनजर पूरी राम नगरी छावनी में तब्दील है। सिक्योरिटी के कड़े इंतज़ाम किये गए हैं। अयोध्या धाम की हर गली- मंदिर सजाई गई है। दिवाली से तीन महीने पहले ही दिवाली जैसा माहौल देखने को मिल रहा है। कई स्थानीय पुजारियों, संतों और महंतों ने पत्रकारों को बुधवार को बताया “यहां तो लग रहा है कि आज ही दिवाली है।” प्रधानमंत्री मोदी के अलावा तमाम बड़े राजनेता और साधु संतों सहित 175 आमंत्रित लोग इस ऐतिहासिक अवसर के साक्षी बनेंगे।
ये है PM मोदी का पूरा अयोध्या कार्यक्रम:
* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 बजकर 35 मिनट पर दिल्ली से अयोध्या के लिए रवाना होंगे।
*पीएम मोदी 10 बजकर 35 मिनट पर लखनऊ पहुंचेंगे।
*इसके बाद 11:30 बजे पीएम मोदी का हेलीकॉप्टर अयोध्या के साकेत कॉलेज कैंपस में नवनिर्मित हेलीपैड पर उतरेगा।
*11 बजकर 40 मिनट पर पीएम मोदी हनुमानगढ़ी मंदिर जाएंगे। इस मंदिर में पीएम मोदी के साथ यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ भी रहेंगे।
*दोपहर 12 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम जन्मभूमि परिसर में प्रवेश करेंगे और वहां राम लला विराजमान के दर्शन कर पूजा-अर्चना करेंगे।
*12 बजकर 15 मिनट पर पीएम मोदी इसी परिसर में परिजात (कोरल जैसमिन) नाम का पौधा लगाएंगे।
*आगे साढ़े 12 बजे भूमि पूजन कार्यक्रम शुरू होगा, जबकि 12 बजकर 40 मिनट पर वह राम मंदिर की आधारशिला रखेंगे।
*पीएम मोदी ये सब करने के बाद दोपहर दो बजकर 20 मिनट पर लखनऊ से वापसी के लिए टेकऑफ करेंगे।