Ram Mandir Bhumi Pujan: जिस दिन का इंतज़ार करते हुए न जाने कितनी पीढ़ियां गुजर गईं आज वह शुभ समय 500 वर्ष के बाद आया है। भगवान प्रभु श्री राम के मंदिर भूमि पूजन को लेकर देश के साथ पूरी दुनिया में ख़ुशी और उत्साह देखने को मिल रहा है। जहां-जहां हिन्दू धर्म के लोग हैं वहाँ एक अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है। वहीं अमेरिका के वॉशिंगटन डीसी में तो भारतीय लोग भगवा झंडे लेकर कैपिटल हिल के पास जुटे और राम मंदिर के प्रस्तावित भूमि पूजन को लेकर जश्न मनाने लगे। वहीं पीएम मोदी अब अयोध्या पहुँच गए हैं।
पीएम मोदी ने सबसे पहले हनुमानगढ़ी जाकर भगवान हनुमान जी के दर्शन किये। उसके बाद आगे के कार्यक्रम के लिए रवाना हुए। इस दौरान पीएम मोदी मुंह पर मास्क लगाए हुए नजर आए।
#Ayodhya: As per tradition, Prime Minister Narendra Modi offers prayers at Hanuman Garhi Temple before proceeding to Ram Janmabhoomi site. UP CM Yogi Adityanath also accompanying him.
Before 'Bhoomi Pujan', PM will plant a Parijat (night-flowering jasmine) sapling. pic.twitter.com/xjARmjWFf9
— ANI (@ANI) August 5, 2020
#WATCH Prime Minister Narendra Modi offers prayers at Hanuman Garhi Temple in #Ayodhya ahead of ‘Bhoomi Pujan’ of #RamTemple pic.twitter.com/yq2XsUlGKo
— ANI (@ANI) August 5, 2020
दोपहर साढ़े 12 बजे अभिजीत नक्षण में भूमि पूजन का शुभ मुहूर्त है। इस पूजन की तैयारियों के मद्देनजर पूरी राम नगरी छावनी में तब्दील है। सिक्योरिटी के कड़े इंतज़ाम किये गए हैं। अयोध्या धाम की हर गली- मंदिर सजाई गई है। दिवाली से तीन महीने पहले ही दिवाली जैसा माहौल देखने को मिल रहा है। कई स्थानीय पुजारियों, संतों और महंतों ने पत्रकारों को बुधवार को बताया “यहां तो लग रहा है कि आज ही दिवाली है।” प्रधानमंत्री मोदी के अलावा तमाम बड़े राजनेता और साधु संतों सहित 175 आमंत्रित लोग इस ऐतिहासिक अवसर के साक्षी बनेंगे।
#Ayodhya: Prime Minister Narendra Modi presented with a headgear, silver 'mukut' and stole by Sri Gaddinsheen Premdas Maharaj, head priest of 10th-century Hanuman Garhi Temple. https://t.co/3kYihPoJOg pic.twitter.com/ZqamphD0LY
— ANI (@ANI) August 5, 2020
*दोपहर 12 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम जन्मभूमि परिसर में प्रवेश करेंगे और वहां राम लला विराजमान के दर्शन कर पूजा-अर्चना करेंगे।
*12 बजकर 15 मिनट पर पीएम मोदी इसी परिसर में परिजात (कोरल जैसमिन) नाम का पौधा लगाएंगे।
*आगे साढ़े 12 बजे भूमि पूजन कार्यक्रम शुरू होगा, जबकि 12 बजकर 40 मिनट पर वह राम मंदिर की आधारशिला रखेंगे।
*पीएम मोदी ये सब करने के बाद दोपहर दो बजकर 20 मिनट पर लखनऊ से वापसी के लिए टेकऑफ करेंगे।