इस दिवाली के मौके पर यानी 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में बॉलीवुड की दो बड़ी फिल्में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म ‘राम सेतु’ (Ram Setu) और अजय देवगन (Ajay Devgan) की फिल्म ‘थैंक गॉड’ (Thank God) रिलीज हुई. दोनों के बीच तगड़ी भिड़ंत देखने को मिली. वहीं अक्षय कुमार की फिल्म ‘राम सेतु’ ने अजय देवगन की फिल्म ‘थैंक गॉड’ को पीछे छोड़ दिया.
अजय देवगन की फिल्म ‘थैंक गॉड’
दरअसल, अजय देवगन (Ajay Devgan) की फिल्म ‘थैंक गॉड’ (Thank God) बॉक्स ऑफिस पर काफी संघर्ष करती नजर आ रही है. फेस्टिव सीजन में रिलीज होने के तीसरे दिन बाद भी थैंक गॉड थैंक गॉड के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में मेकर्स को बड़ा झटका लगा है. कहा जा रहा है कि ये फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई हैं. थैंक गॉड की कमाई में करीब 30 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श की रिपोर्ट के मुताबिक थैंक गॉड रिलीज के तीसरे दिन महज 4.15 करोड़ का बॉक्स ऑफिस बिजनेस ही कर पाई है. यह भी पढ़ें: Jhalak Dikhhla Jaa 10: शिल्पा शिंदे ने झलक दिखला जा के जज करण जौहर से लिया पंगा! कहा- आखिर आपको क्या चाहिए?
अक्षय कुमार की “राम सेतु”
बता दें कि अजय देवगन की फिल्म की कमाई अक्षय कुमार की राम सेतु (Ram Setu) से आधी रह गई है। अक्षय कुमार की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक होल्ड बनाए हुए है. राम सेतु ने पहले दिन 15.25 करोड़ के साथ धमाकेदार ओपनिंग की थी. दूसरे दिन फिल्म ने 11.40 करोड़ कमाए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षय की मूवी ने तीसरे दिन 8.75 करोड़ का कारोबार किया. इसी के साथ तीन दिनों में राम सेतु की कुल कमाई 35.40 करोड़ हो गई है.तीसरे दिन फिल्म ने सिंगल डिजिट में कमाई की, जो चिंता की बात है. उम्मीद है कि राम सेतु वीकेंड में अच्छा कलेक्शन करेगी.
यह भी पढ़ें: HBD: गुलशन कुमार के प्यार ने कर दिया था अनुराधा पौडवाल का करियर खराब, जानिए उनसे जुड़ी दिलचस्प बातें
बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें: