Ranbir Kapoor ने स्नूकर खेलकर की तुलसीदास जूनियर की नई रिलीज डेट की घोषणा!

काफी इंतज़ार के बाद, आशुतोष गोवारिकर की AGPPL और भूषण कुमार की टी-सीरीज ने आखिरकार राजीव कपूर के आखिरी फिल्म 'तुलसीदास जूनियर' की रिलीज डेट की घोषणा एक इंटरेस्टिंग वीडियो के साथ कर दी है, जिसमे रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) यंग वरुण बुद्धदेव के साथ स्नूकर खेलते हुए नजर आ रहे हैं।

  |     |     |     |   Published 
Ranbir Kapoor ने स्नूकर खेलकर की तुलसीदास जूनियर की नई रिलीज डेट की घोषणा!

काफी इंतज़ार के बाद, आशुतोष गोवारिकर की AGPPL और भूषण कुमार की टी-सीरीज ने आखिरकार राजीव कपूर के आखिरी फिल्म ‘तुलसीदास जूनियर’ की रिलीज डेट की घोषणा एक इंटरेस्टिंग वीडियो के साथ कर दी है, जिसमे रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) यंग वरुण बुद्धदेव के साथ स्नूकर खेलते हुए नजर आ रहे हैं।

नई रिलीज डेट की घोषणा करते हुए, मेकर्स ने एक खास वीडियो पेश किया है जिसमें राजीव कपूर के भतीजे रणबीर कपूर और तुलसीदास के लीड एक्टर जूनियर वरुण बुद्धदेव स्नूकर का खेल खेल रहे हैं । रणबीर ने फिल्म की टैगलाइन ‘बच्चा है, फाड़ देगा!’ के साथ वीडियो को खत्म किया है ।

23 मई को रिलीज़ होने वाली, तुलसीदास जूनियर अभिनेता राजीव कपूर की आखिरी फिल्म है, जो स्नूकर के अंडररेटेड गेम की बैकड्रॉप के अगेंस्ट एक बाप और बेटे के बीच के बॉन्ड पर रोशनी डालता है।

हालांकि, यह बात सभी जानते हैं कि राजीव कपूर ने पिछले साल 9 फरवरी को कार्डियक अरेस्ट की वजह से दुनिया को अलविदा कह दिया था। उनके अचानक हुए निधन के एक साल बाद, ‘तुलसीदास जूनियर’ के मेकर्स ने कपूर परिवार के लिए एक स्पेशल स्क्रीनिंग होस्ट की थी, जिसमें रणबीर कपूर, नीतू कपूर, रणधीर कपूर, संजय कपूर, महीप कपूर, आधार जैन, अरमान जैन, रीमा जैन, कुणाल शामिल हुए थे। कपूर के साथ मेकर्स आशुतोष और सुनीता गोवारिकर, भूषण कुमार और निर्देशक मृदुल को भी देखा गया था।

‘तुलसीदास जूनियर’ आशुतोष गोवारिकर और भूषण कुमार का फर्स्ट कॉलबॉरशन है। हालांकि इससे पहले दोनों स्वदेस के लिए हाथ मिला चुके है, जिसमें टी-सीरीज़ ने म्यूजिक के लिए भागीदारी की थी।

देखिये रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) का वीडियो जहाँ वो स्नूकर खेलते हुए कर रहे हैं तुलसीदास जूनियर की नई रिलीज डेट की घोषणा!

यहाँ क्लिक करे: https://www.instagram.com/tv/CdsRYIcpxV6/?utm_source=ig_web_copy_link

ऐसे में स्नूकर के खेल के लिए जुनून से भरी एक युवा लड़के की यह एक प्रेरक कहानी जो अपने पिता के साथ भावनात्मक और स्नेही संबंधों को दर्शाती है। उसे देख कह सकते है कि ‘तुलसीदास जूनियर’ सभी दर्शकों के लिए नेटफ्लिक्स पर पेश की जाने वाली एक आइडियल फैमिली फिल्म है।

1994 के कलकत्ता में स्थापित इस स्पोर्ट्स ड्रामा में राजीव कपूर ने एक स्नूकर चैंपियन के जीवन को दर्शाया है, जो अपनी जिंदगी का एक अहम मैच हारने के बाद पूरी तरह से टूट जाता है और जिसके बाद उसका बेटे, जिसकी भूमिका बुद्धदेव ने निभाया हैं, अपने पिता के नाम को विनर लिस्ट में वापस लाने के लिए इसकी पूरी जिम्मेदारी अपने ऊपर ले लेता है।

‘तुलसीदास जूनियर’ में राजीव कपूर, वरुण बुद्धदेव और संजय दत्त लीड रोल में हैं।

आशुतोष गोवारिकर प्रोडक्शंस की ‘तुलसीदास जूनियर’ को गुलशन कुमार और टी-सीरीज़ द्वारा प्रेजेंट किया जा रहा है। इस फिल्म को भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, आशुतोष गोवारिकर और सुनीता गोवारिकर ने प्रोड्यूस किया हैं। जबकि मृदुल द्वारा इसे लिखा और डायरेक्ट किया गया हैं। फिल्म 23 मई, 2022 को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने के लिए तैयार है।

बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें!

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: Shikha Sharma

शिखा, इसका मतलब होता है पहाड़ की चोटी लेकिन, अपने काम में मैं चोटी से लेकर एड़ी तक ज़ोर लगा देती हूं! बॉलीवुड फ़िल्में और गानें मेरी रगों में हैं! किशोर कुमार से लेकर बादशाह तक, म्युज़िक मेरी ज़िन्दगी है!

    +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
    Tags: ,

    Leave a Reply