Brahmāstra Day 3 Box Office Collection Worldwide: अयान मुखर्जी (Ayan Mukerji) के निर्देशन में बनी रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) स्टारर ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmastra) दुनिया भर में धमाल मचा रही है. फिल्म देश के साथ-साथ विदेशों में भी शानदार कमाई कर रही है. शुक्रवार को रिलीज हुई रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की इस फिल्म ने पहले दिन की कमाई से सभी को चौंका दिया था. वहीं 3 दिन के आंकड़ों ने तो विदेशी फिल्मों को भी पछाड़ दिया है.
भारत की बात करें तो ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmastra) ने पहले दिन 36 करोड़ से ज्यादा की शानदार कमाई की. वहीं सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात फिल्म की विदेशों में कमाई की है. अयान मुखर्जी (Ayan Mukerji) की फिल्म को दुनिया भर में बेहद पसंद किया जा रहा है.
पहले दिन वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmastra)ने करीब 75 करोड़ रुपये (Brahmastra Worldwide Collection) की कमाई की. वहीं फिल्म का आंकड़ा दो दिन बाद 160 करोड़ पहुंच गया. अब तीसरे दिन की रिपोर्ट भी आ गई है और ब्रह्मास्त्र ने एक ऐसा रिकॉर्ड बना डाला है, जो अभी तक कोई बॉलीवुड फिल्म नहीं बना पाई है. यह भी पढ़ें: Brahmastra: रणबीर-आलिया की ‘ब्रह्मास्त्र’ में नजर आईं दीपिका पादुकोण, क्या आपने किया स्पॉट?
Tomorrow, the powers of ancient Indian Astras finally arrive in cinemas! 💥
Have you booked your tickets yet?
Available in 2D, 3D and IMAX 3D.BMS- https://t.co/qjPVPFw8u1
Paytm – https://t.co/eVmK21MLmv#1DayToBrahmastra pic.twitter.com/7CihsFFkKI— BRAHMĀSTRA (@BrahmastraFilm) September 8, 2022
वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले वीकेंड में ब्रह्मास्त्र ने करीब 225 करोड़ रुपये (28.25 मिलियन डॉलर) का कलेक्शन किया है. ब्रह्मास्त्र के इन आंकड़ों को देख सभी चौंक गए हैं. इस शानदार कमाई के साथ ब्रह्मास्त्र वर्ल्डवाइड कलेक्शन मे इस वीकेंड की टॉप फिल्म बन गई है. ‘ब्रह्मास्त्र’ इस लैंडमार्क तक पहुंचने वाली पहली बॉलीवुड फिल्म की लिस्ट में भी शामिल हो गई.
ब्रह्मास्त्र के बाद दूसरे नंबर पर चीनी फिल्म ‘गिव मी फाइव’ (Give Me Five) है. इसने करीब 21.50 मिलियन डॉलर की कमाई की है. इसी के साथ तीसरे नंबर पर साउथ कोरिया की ‘कॉन्फिडेंशियल असाइनमेंट: इंटरनेशनल’ है. ‘कॉन्फिडेंशियल असाइनमेंट: इंटरनेशनल’ ने वीकेंड पर 19.50 मिलियन डॉलर का वर्ल्डवाइड बिजनेस किया.
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16: सलमान खान के शो ‘बिग बॉस’ को इन टीवी सितारों कर दिया रिजेक्ट, लिस्ट में शामिल हैं कई बड़े नाम
रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) स्टारर फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmastra) को पूरे देश में कुल 5,019 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. वहीं विदेशों में भी फिल्म 3,894 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है. फिल्म में रणबीर-आलिया के अलावा बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन, साउथ सुपरस्टार नागार्जुन और मौनी रॉय मुख्य भूमिका में हैं. वहीं कैमियो रोल में शाहरुख खान भी शानदार नजर आ रहे हैं.
बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें: