बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर स्टारर ‘संजू’ आखिर कार बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो ही गई है। फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं| एक तरफ जहाँ फिल्म को जबरदस्त तारीफ मिल रही है वहीँ फिल्म ने पहले दिन ही रिकॉर्डतोड़ कमाई कि है| फिल्म के पहले दिन की कमाई जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे| ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श की रिपोर्ट कि माने तो ‘संजू’ ने पहले दिन 34.75 करोड़ कमा लिए हैं|
ये रणबीर कपूर के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म है| आपको बता दें हाल में ही संजू के प्रमोशन के दौरान रणबीर कपूर ने हिंदीरश से बातचीत में बताया था कि उन्हें अपने किरदार के लिए क्या क्या तैयारियां करनी पड़ी| यही नहीं बल्कि उन्होंने बताया कि जब उन्हें इस फिल्म का ऑफर मिला तो उनका रिएक्शन क्या था?
रणबीर कपूर ने बताया, “राजू सर ने जब मुझसे कहा था कि वो संजय दत्त पर बायोपिक बना रहे हैं तो मेरा रिएक्शन तो यही था कि ये तो हो नहीं सकता| एक तो उनके ऊपर बायोपिक कैसे बनेगी वो तो अभी भी इतने चहिते सुपरस्टार हैं? लोग अभी भी उनसे इतना प्यार करते हैं आज भी काम करते हैं और मैं कैसे कर पाऊंगा? उनकी ज़िन्दगी 20 साल से लेकर 60 तक मैं दिख कैसे पाउँगा ..यही सारे सवाल मेरे दिमाग में घूम रहे थे लेकिन जब मैंने कहानी पढ़ी तो मुझे कहानी पर कांफिडेंस आया| क्योंकि यह मेरे लाइफ में पहली बार एक एक्टर के तौर पर ऐसा मौका मिला था|”
तैयारियों के बारे में बात करते हुए रणबीर कपूर ने बताया कि, “हमने बहुत काम किया| 8 महीने लगे लुक सही करने में, उनकी तरह हेयरस्टाइल करने में, कपड़े के लुक्स थे, जो बॉडी बनानी थी बहुत समय लगा| जग्गा जासूस ख़त्म करने के बाद मैंने फिल्म शुरू की तब मैं 70 किलो का था तो मुझे 88 किलो तक अपना वजन बढ़ाना पड़ा| तो 18 किलो वजन बढ़ाया और फिल्म रिवर्स में शूट किया|”
रणबीर कपूर ने बताया कि उनके लिए सबसे बड़ा चैलेन्ज क्या था?, “जो जिम्मेदारी मेरे ऊपर थी वो ये थी कि एक तो ये राजकुमार हिरानी की फिल्म है और दूसरी बात ये (संजय दत्त) ऐसे कलाकार है ऑडियंस में प्यार है उनके लिए, उनकी लाइफ मैं अच्छी तरह से प्रस्तुत कर सकूँ और उनका जो ह्यूमर साइड है उसे परदे पर अच्छे से उतार सकूँ| जैसा मैंने पहले कहा कि ये मौका लाइफ में बा-बार नहीं मिलता तो मैं इसे ख़राब नहीं करना चाहता था अपनी तरफ से| तो मैंने बहुत मेहनत की| हम लोग 8-8 घंटा बैठ कर लुक टेस्ट करते थे और कुछ गड़बड़ी हो जाती थी| कभी कभी मैं भाई की ज्यादा नक़ल उतारता था| कही कभी कुछ हो नहीं था| जभी कभी डायलोग नहीं बोल पाता था| कभी कभी बोलता था तो ऐसा लगता था कि वो मिमिक्री लग रही थी| तो बहुत वक़्त गुजारने के बाद अहिस्ता-अहिस्ता वो आने लगा और सबसे बड़ी बात थी की विश्वास| खुद पर विश्वास करना था कि मैं कर सकता हूँ| इंस्पायर्ड तो था हो तो बस मेहनत करनी थी|”
क्या आप भी संजू देखने का प्लान बना रहे हैं? नीचे हमें कमेंट्स में बताइये|