रणबीर कपूर के खिलाफ केस दर्ज, 50 लाख की मांग, लगाये गए ये गंभीर आरोप

रणबीर कपूर के किरायेदार ने किया केस, माँगा 50 लाख 

रणबीर कपूर के किरायेदार ने किया केस, माँगा 50 लाख

फिलहाल ब्रम्हास्त्र नाम की फिल्म की शूटिंग में जुटे रणबीर कपूर एक नई परेशानी में फंस गए है| रिपोर्ट्स की माने तो पुणे में रणबीर ने एक पाश अपार्टमेंट लिया है, जिसे उन्होंने किराए पर दिया था| लेकिन अब कुछ ऐसा हुआ है कि उनके किरायेदार ने रणबीर पर 50 लाख का केस ठोका है। ऐसा माना जा रहा है कि रणबीर पर यह केस रेंट अग्रीमेंट के नियमों के हिसाब से न चलने के लिए किया गया है।
मुंबई मिरर की एक रिपोर्ट की माने तो, रणबीर कपूर के अपार्टमेंट में रहने वाली किराएदार शीतल सूर्यवंशी ने उनपर आरोप लगाते हुए कहा कि रणबीर ने रेंट अग्रीमेंट का टाइम पूरा हुए बिना ही उन्हें घर से निकाल दिया। शीतल ने अपने स्टेटमेंट में कहा कि, उनके बीच 4 लाख के हिसाब से 12 महीनों तक के पैसे देने की बात हुई थी यही नहीं बल्कि उन्होंने 24 लाख का डिपॉज़िट भी दिया था।
जिसके बाद शीतल ने इस मामले में पुणे की सिविल कोर्ट में एक केस दर्ज किया है| इस मामले में शीतल सूर्यवंशी ने रणबीर कपूर से 50 लाख रुपये की मांग की है। उन्होंने ये पैसे 1.08 लाख रुपये के ब्याज के साथ मांगे हैं। किराएदार ने बताया कि उसकी फैमिली ने काफी सहा और असमय निकाले जाने से उन्हें काफी परेशानी भी हुई|
रणबीर कपूर ने भी दी सफाई 
इस मामले पर रणबीर कपूर ने भी अपनी सफाई दी| अपने खिलाफ लगे इस आरोप का खंडन करते हुए रणबीर ने कहा कि उन्होंने शीतल रघुवंशी को अपार्टमेंट खाली करने के लिए नहीं कहा था, बल्कि रेंट अग्रीमेंट में साफ-साफ लिखा है कि किराए पर लिए जाने के बाद अपार्टमेंट 12 महीनों के लिए अलॉट कर दिया गया है।  बता दें रणबीर कपूर ने शिकायतकर्ता के आरोपों को सिरे से खारिज़ कर दिया| रणबीर कपूर ने कहा कि किराएदार ने अपनी मर्ज़ी से घर खाली किया था और 3 महीने का किराया भी नहीं दिया था, जिसे किराएदार द्वारा दिए गए डिपॉज़िट से काट लिया गया। बता दें अब इस केस की अगली सुनवाई 28 अगस्त को होने वाली है।
श्रेया दुबे :खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।