एसएस राजामौली और नागार्जुन के पैर छूते नजर आए रणबीर कपूर, वीडियो देख फैंस ने की जमकर तारीफ

एसएस राजामौली दक्षिण भारतीय भाषाओं में फिल्म को पेश कर रहे हैं.जिसके लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखा गया था. वही इस इवेंट से पहले बातचीत करते हुए रणबीर कपूर, नागार्जुन  (Nagarjuna) और एसएस राजामौली (S. S. Rajamouli )का एक वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ हैं. इस वीडियो में, रणबीर को एसएस

रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस एक्टर में से एक है. वह इन दिनों लगातार सुर्खियों में बने हुए है. फिलहाल वह अपनी आने वाली फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ को लेकर चर्चा में है, स समय वह इस फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं. इसी बीच रणबीर कपूर को चेन्नई में नागार्जुन  (Nagarjuna)और फिल्म मेकर एसएस राजामौली  (S. S. Rajamouli) के साथ देखा गाया  जिसका  एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायर हो रहा हैं.

रणबीर ने एसएस राजामौली और नागार्जुन के  छूए पैर

दरअसल, एसएस राजामौली दक्षिण भारतीय भाषाओं में फिल्म को पेश कर रहे हैं.जिसके लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखा गया था. वही इस इवेंट से पहले बातचीत करते हुए रणबीर कपूर, नागार्जुन  (Nagarjuna) और एसएस राजामौली (S. S. Rajamouli )का एक वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ हैं. इस वीडियो में, रणबीर को एसएस राजामौली और नागार्जुन के पैर छूते और उनका आशीर्वाद लेते हुए देखा जा रहा हैं. फैंस को रणबीर का ये वीडियो काफी पसंद आया हैं, जिसे देख लोग उनकी तारिफ कर रहे हैं और इस वीडियो पर कमेंटस कर रहे हैं.यह भी पढ़ें: Mandakini: ‘राम तेरी गंगा मैली’ के बाद खराब हो गई थी मंदाकिनी की ईमेज, बताया- बस मिल रहे थे नाहने के रोल…’

https://www.instagram.com/yogenshah_s/?utm_source=ig_embed&ig_rid=5dd34e90-6d92-45c6-92c5-aa995d4fbf93

धूमधाम से हुआ स्वागत

चेन्नई में हुए इस इवेंट में नागार्जुन, एसएस राजामौली और रणबीर का ढोल बजाते हुए एक बड़े बैंड के साथ स्वागत किया गया था. तिनों ने साथ में कई तस्वीरें भी खिंचवाईं. तीनों ने साउथ इंडियनपकवानोंका स्वाद भी चखा.यह भी पढ़ें: Boycott Trend: आमिर खान का करियर खतरे में, ‘लाल सिंह चड्ढा’ के फ्लॉप होने के बाद इस बड़ी फिल्म से हाथ धोना पड़ा

नागार्जुन की महत्वपूर्ण भूमिका

बता दे ‘ब्रह्मास्त्र’ में रणबीर कपूर और एक्ट्रेस आलिया भट्ट मुख्य भूमिका मे हैं, वहीं नागार्जुन एक आर्कियोलॉजिस्ट के रोल में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. ‘ब्रह्मास्त्र’ से नागार्जुन दो दशकों के बाद हिंदी सिनेमा में वापसी कर रहे हैं. एक्टर ने पहले बताया था कि वे शुरू में फिल्म में काम करने को लेकर संशय में थे, लेकिन अयान मुखर्जी के साथ मुलाकात के बाद उनकी दुविधा दूर हो गई थी. वही एसएस राजामौली फिल्म को तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में प्रस्तुत कर रहे हैं. 9 सितंबर को रिलीज के लिए तैयार है

पढ़ें: जब आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान ने कहा- ‘मुझे पाकिस्तान ही चले जाना चाहिए, वहां मैं ज्यादा खुश रहूंगी’

बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:

 

chhayasharma :मेरा नाम छाया शर्मा है. मैं एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक जर्नलिस्ट के रूप में पिछले 6 साल से ज्यादा समय से काम कर रही हूं. मैं सेलिब्रिटी न्यूज, लाइफस्टाइल कंटेंट और फैशन ट्रेंड्स की विशेषज्ञ हूं. मुझे नई और अनोखी कहानियों की खोज करने का शौक है और मुझें अपने रीडर्स के लिए एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की नई-नई खबरें और गॉसिप लिखना बेहद पसंद है. मैं एक उत्सुक पाठक, फिल्म शौकीन और संगीत प्रेमी हूं. और हमेशा अगली बेहतरीन कहानी की तलाश में रहती हूं