रणदीप हुड्डा के करीबी का हुआ निधन, एक्टर ने इमोशनल पोस्ट शेयर कर दी जानकारी

एक्टर रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) ने सोमवार को अपने करीबी को खो दिया। उनकी दादी का निधन हो गया। वो अपनी दादी के काफी करीब थे। इस एक्टर ने ट्विटर पर काफी इमोशनल पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी है।

रणदीप हुड्डा की दादी का सोमवार को निधन हो गया है(फोटो:इंस्टाग्राम)

अजय देवगन (Ajay Devgn) के पिता वीरू देवगन का कल निधन हो गया था। लेकिन सिर्फ अजय देवगन ही नहीं, रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) ने भी कल  अपने किसी करीबा को खो दिया है। उनकी दादी का कल यानि सोमवार को निधन हो गया। एक्टर ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी। उन्होंने अपनी दादी के साथ ट्विटर पर कई तस्वीरें शेयर की और इस दुख भरी खबर से अपने फैंस को अवगत कराया।

इस तस्वीर के साथ रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda Movies) ने काफी इमोशनल पोस्ट लिखा है। उन्होंने हरियाणवी भाषा में ट्वीट करते हुए कहा, ‘महारी दादी चल बसी 97 साल सदा प्यार हौसला आर हाँसी देती रही । भगवान उसकी आत्मा नै शांति दे (मेरी दादी 97 साल तक हमेशा प्यार और हौंसला देती रही है। भगवान उनकी आत्मा को शांति दें)।’ इसके साथ ही उन्होंने दादी के साथ चार तस्वीरें शेयर की है।

इन तस्वीरों में रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda Look) और उनकी दादी की बॉन्डिंग साफ नजर आ रही हैं। इनमें वो दोनों मुस्कुराते और हंसते हुए नजर आ रहे हैं। इनके साथ एक्टर ने लिखा है, ‘किचन में खुशनुमा पल बिताने से लेकर जब वो बीमार होकर बेड पर थी, तो उनका आशीर्वाद लेते हुए।’ आपको बता दें कि उनके इस पोस्ट पर फैंस उन्हें सांत्वना देते नजर आ रहे हैं।

फिल्मों की बात करें, तो ये एक्टर आखिरी बार टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी के साथ ‘बागी 2’ में नजर आए थे। इसके बाद ये एक्टर जल्द ही सारा अली खान (Sara Ali Khan) और कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) के साथ इम्तियाज अली की फिल्म ‘आज कल’ में नजर आएंगे। ये दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और सैफ अली खान की फिल्म ‘लव आज कल’ का सीक्वल है।

जानिए रणवीर सिंह की किस फिल्म में पहले ये एक्टर आने वाले थे नजर…

वीडियो में देखिए रणदीप हुड्डा की आने वाली फिल्म ‘आज कल’ से सारा अली खान और कार्तिक आर्यन का लीक हुआ किसिंग सीन…

जागृति प्रिया :मुझे एंटरटेंमेंट, लाइफस्टाइल, हेल्थ, ट्रेंड और ब्यूटी की खबरें लिखना पसंद है। पाठकों को इनसे जुड़ी खबरों से अवगत कराती हूं। मैंने पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन करने के बाद माखनलाल यूनिवर्सिटी से मास्टर इन जर्नलिज्म किया है।