बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) आखिरी बार हिचकी फिल्म (Hichki Movie) में नजर आई थीं। यह फिल्म पिछले साल 23 मार्च को रिलीज हुई थी। इटली में आयोजित 49वें जिफनी फिल्म फेस्टिवल में इस फिल्म को नॉमिनेट किया गया था, जहां हिचकी फिल्म को बेस्ट फिल्म के लिए ग्रेफन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
हिचकी फिल्म को दुनियाभर के दर्शकों ने सराहा था। इस फिल्म के प्रोड्यूसर मनीष शर्मा थे। उन्होंने फिल्म को मिले सम्मान पर कहा कि बच्चों ने भी हिचकी फिल्म को बेस्ट फिल्म कैटेगरी में वोट किया। फिल्म की कहानी और इसके चित्रण को काफी सराहा गया।
मनीष शर्मा ने बताया कि जिफनी फिल्म फेस्टिवल में एक स्पेशल सेगमेंट रखा गया था, जिसे एलिमेंट 10 नाम दिया गया था। इस सेगमेंट में 10 से 12 साल तक के बच्चे थे। 1500 से ज्यादा बच्चों ने सात फिल्मों के लिए वोट डाले। यह फिल्में भारत, चीन, स्वीडन, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड से थीं।
उन्होंने आगे कहा कि हमारी फिल्म को सबसे ज्यादा वोट मिले। फिल्म के नाम एक और उपलब्धि होने से मेकर्स और फिल्म की कास्ट काफी खुश है। बताते चलें कि रानी मुखर्जी ने इस फिल्म में एक टीचर का किरदार निभाया था, जो टॉरेट सिंड्रोम से पीड़ित थी। इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 250 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाए थे।
रानी मुखर्जी के प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो इस समय वह मर्दानी 2 फिल्म (Mardaani 2 Movie) की शूटिंग कर रही हैं। हाल ही में फिल्म की शूटिंग का एक शेड्यूल राजस्थान में पूरा किया गया। इस दौरान रानी ने कोटा की एएसपी डॉक्टर अमृता दूहन और अन्य पुलिसकर्मियों और उनके परिवारों से मुलाकात की।
रानी मुखर्जी की फिल्म मर्दानी 2 का फर्स्ट लुक रिवील
20 साल में कितना बदल गए शाहरुख खान, रानी मुखर्जी और काजोल, देखिए वीडियो…