Box Office Collection: नहीं चला रानी मुखर्जी का जादू, पहले दिन जुमांजी द नेक्स्ट लेवल से भी कम हुई कमाई

इस शुक्रवार को बड़े पर्दे पर बॉलीवुड की दो बड़ी फिल्में रिलीज हुई हैं। इन दोनों में एक रानी मुखर्जी की मर्दानी 2 है तो दूसरी तरफ इमरान हाशमी और ऋषि कपूर की द बॉडी। इन फिल्मों के साथ ड्वेन जॉनसन, केविन हार्ट, जैक ब्लैक की हॉलीवुड फिल्म जुमांजी: द नेक्स्ट लेवल भी सिनेमाघरों में लगी हुई है।

जुमांजी द नेक्स्ट लेवल और मर्दानी 2 की तस्वीर (फोटो इंस्टाग्राम)

इस शुक्रवार को बड़े पर्दे पर बॉलीवुड की दो बड़ी फिल्में रिलीज हुई हैं। इन दोनों में एक रानी मुखर्जी की मर्दानी 2 है तो दूसरी तरफ इमरान हाशमी और ऋषि कपूर की द बॉडी। इन फिल्मों के साथ ड्वेन जॉनसन, केविन हार्ट, जैक ब्लैक की हॉलीवुड फिल्म जुमांजी: द नेक्स्ट लेवल भी सिनेमाघरों में लगी हुई है।

इन फिल्मों की कमाई की बात की जाए तो इस बार मर्दानी 2 का जादू दर्शकों पर कम ही चला। पहले दिन की कमाई में मर्दानी 2 में लगभग 8-10 प्रतिशत की कम शुरुआत देखी गई। मर्दानी के पहले पार्ट ने 2014 में 3.50 करोड़ की कमाई की थी। जिस तरह से फिल्म को बड़े स्तर पर रिलीज किया गया उसे देखकर लग रहा था कि फिल्म अच्छी कमाई करेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। रानी मुखर्जी की पिछली फिल्म हिचकी ने लगभग 3.31 करोड़ का कलेक्शन किया था। बता दें मर्दानी 2 के लिए रानी मुखर्जी ने जमकर प्रमोशन किया है।

जुमांजी द नेक्स्ट लेवल के साथ मर्दानी 2 के लिए 3.50 करोड़ से ज्यादा की कमाई करना थोड़ा मुश्किल लग रहा है। जुमांजी द नेक्स्ट लेवल की बात करें तो इसने लगभग 20 प्रतिशत की अच्छी शुरुआत की। जुमांजी के पहले पार्ट ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था।उम्मीद की जा रही है कि मर्दानी 2 और जुमांजी द नेक्स्ट लेवल इस वीकेंड पर अच्छा कलेक्शन कर सकती है।

lakhantiwari :मेरा नाम लखन तिवारी है और मैं एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में पिछले 6 वर्षों से काम कर रहा हूं. एंटरटेनमेंट की खबरों से खास लगाव है. बॉलीवुड की खबरें पढ़ना और लिखना दोनों ही पसंद है.