रानू मंडल की बेटी का दावा- मां की दिमागी हालत ठीक नहीं, वीडियो बनाने वाले युवकों पर लगाया गंभीर आरोप

सोशल मीडिया स्टार रानू मंडल (Ranu Mandal) की बेटी एलिजाबेथ साथी रॉय (Elizabeth Sathi Roy) ने दावा किया है कि उनकी मां की दिमागी हालत ठीक नहीं है। साथी ने वीडियो बनाने वाले युवकों पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं।

रानू मंडल की बेटी का नाम एलिजाबेथ साथी रॉय है। (फोटो- ट्विटर)

सोशल मीडिया स्टार रानू मंडल (Ranu Mandal) हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) की फिल्म हैप्पी हार्डी एंड हीर (Happy Hardy And Heer Movie) के लिए तीन गाने रिकॉर्ड करवा चुकी हैं। रानू इस समय मुंबई में हैं और उनकी बेटी एलिजाबेथ साथी रॉय (Elizabeth Sathi Roy) अपनी मां के लौटने का इंतजार कर रही हैं। इस बीच रानू की बेटी ने दावा किया है कि उनकी मां की दिमागी हालत ठीक नहीं है। साथी रॉय ने मां का वीडियो बनाने वाले युवकों अतिंद्र चक्रवर्ती और तपन दास पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं।

एलिजाबेथ साथी रॉय ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘अतिंद्र और तपन इस तरह दिखावा कर रहे हैं कि जैसे वो मेरी मां के सगे बेटे हों। उन्होंने और क्लब के दूसरे सदस्यों ने मुझे धमकी दी है कि अगर मैं अपनी मां के पास दिखाई दी तो वो मेरी टांगें तोड़कर फिंकवा देंगे। वो लोग फोन पर भी मुझे मेरी मां से बात नहीं करने दे रहे हैं। वो मेरी मां को मेरे खिलाफ भड़का रहे हैं। मुझे समझ नहीं आ रहा कि मैं क्या करूं।’

‘अतिंद्र चक्रवर्ती और तपन दास मशहूर होना चाहते हैं’

एलिजाबेथ साथी रॉय ने आगे कहा, ‘अतिंद्र और तपन मशहूर होना चाहते हैं। अगर ऐसा नहीं है तो वो अपना काम और परिवार छोड़कर मेरी मां के साथ मुंबई क्यों गए हैं। तपन ने सामान खरीदने के लिए मेरी मां से पैसे लिए। 10 हजार रुपये में उन्होंने मेरी मां के लिए सिर्फ एक सूटकेस और कुछ नाइटी खरीदी हैं। मुझे उनपर बिल्कुल भी भरोसा नहीं है। चाहे कोई मेरे बारे में कुछ भी कहे, मैं अपनी मां को सपोर्ट करूंगी।’

रानू मंडल की दिमागी हालत ठीक नहीं है

साथी रॉय ने कहा, ‘मैं कोई ऐसा कदम नहीं उठाना चाहती जिससे मेरी मां पर नकारात्मक असर पड़े। ऐसे में वो अपने संगीत और रिकॉर्डिंग पर ध्यान नहीं लगा पाएंगी। उनकी दिमागी हालत ठीक नहीं है और मीडिया उन्हें परेशान कर रही है।’ फिलहाल साथी रानू मंडल के मुंबई से लौटने का इंतजार कर रही हैं। वह कहती हैं, ‘मैं मां से रिक्वेस्ट करूंगी कि वो मेरे साथ सूरी में रहें, लेकिन मैं उन्हें फोर्स नहीं करूंगी। अगर वो फैसला लेती हैं कि उन्हें मुंबई में रहना है तो मैं भी अपने बेटे के साथ उनसे पास मुंबई में रहूंगी। मैं उनसे प्यार करती हूं। अब उन्हें उनकी आवाज की वजह से पहचान मिली है। मुझे गर्व है कि मैं उनकी बेटी हूं।’

इंटरनेट सेंसेशन रानू मंडल को बॉलीवुड में मिला ब्रेक, हिमेश रेशमिया की इस फिल्म में मिला गाने का ऑफर

हिमेश रेशमिया ने रानू मंडल को दिया बॉलीवुड में ब्रेक, देखिए वीडियो…

राहुल सिंह :उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।

View Comments (11)

  • जब रानू मैडम स्टेशंस पर भटक रही थी तब उसकी बेटी का प्यार कहां था।
    अब जब रानू मैडम स्टार बन गई है तो उसकी बेटी सहारा देने आ गई।
    जबकि रानू मैडम को असली सहारे का जरूरत तब था जब ओ स्टेशन पर भीख मांगती थी तब तो किसी बेटी ने नहीं पूछा।
    अब किसी के वजह से ओ स्टार बन गई तो उसकी बेटी इनपर ही आरोप साध रही है।
    भगवान ऐसे बेटी किसी को ना दें।

  • Jis din tumhari maa koyal jaisi awaaz se apni Zindagi station pr kat rahi thi dhukh mushibat jhel rahi thi is din tumhari maa Yaad nhi aai ,aaj maa star Bani tujhe maa Yaad aai.allah aisi beti sab ko nhi de.

  • वाह क्या बात है ।आज मा की मानसिक हालत ठीक नहीं है ।जब रेनू जी स्टेशन पर भीख मांग रही थी । जब आप को ये सब नहीं दिखा आज मा स्टार बन गयी है । तो तुम्हें याद आया कि में साथ रहना चाहतीं हूँ । शर्म नहीं आ रही आप को ये बोलते हुए अब।

  • Waah didi Waah jab teri mummy railway station me kaise kaise din kati hogi tb to Yaad nhi ai Maa aaj teri Maa star bn gyi to Maa ki mansik halat thik h nhi h aur wo do ladke ke wajah se star bni h n ki Tere waja h suni agr to un ladko prr arop lagati h to social media ki power dekh li h n

  • Waha kya bat boli..... Aisa tha to jab ranu mandal... Station me thi to Maa ki Yaad ni aaya jab oh star ban gai to Maa ki Yaad Aa rha hai..... Mujhe lagta aise beti ke sath kabhi naa jye..... Ab usko paisa ka bukhar chad gya hai.....

  • हो सकता है आप सही हो
    जब दिमागी हालत सही नहीं , शायद मजबूरी में नहीं रख पाई हो । अब आप को जो सही लगे कीजिए,
    उन दोनों ने नहीं, सिर्फ भगवान की मर्जी से वो गायक बनी

  • रानू मंडल को बागवान फिल्म दिखानी चाहिए ।जिस तरह अमिताभ ने बुरे दौर में अपना समय गुजारा और बाद में जब अच्छे दिन लौटे तो सभी रिश्ता जोड़ने चले आए अंत में जैसा अमित जी ने अपने बच्चो के साथ किया वैसा ही हर मां बाप को अपने स्वार्थी बच्चो के साथ करना चाहिए

  • मै आतींद्र जी के साथ हु, क्योंकि जब रा नू जी रोड पर भटक रही थी तब तो कोई बेटी नही दिखायी दी,, अब बड़ी आयी बेटी का प्यार दिखाने🤫🤫🤫🤫🤫🤫👎👎👎👎👎