बॉलीवुड में आते ही रानू मंडल ने जाहिर की एक नई ख्वाहिश, बताया कैसे छुप-छुप कर सीखती थी गाना

रानू मंडल (Ranu Mandal) ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी जिंदगी से जुड़े कई खुलासे किए। उन्होंने बताया कि कैसे गाना गाना सीखा। इतना ही नहीं, उन्होंने बताया कि क्या सलमान खान (Salman Khan) ने उन्हें घर गिफ्ट किया है या नहीं।

रानू मंडल चाहती हैं कि उनकी लाइफ पर फिल्म बने (फोटो:यूट्यूब)

रानू मंडल (Ranu Mandal) इन दिनों एक ऐसा नाम बन चुका है, जो हर तरफ छाए हुए है। कोलकत्ता के रेलवे स्टेशन पर गाने गाते हुए उनका एक वीडियो वायरल हुआ फिर क्या था वो रातों-रात इंटरनेट सेंसेशन बन गईं और उनकी सुरीली आवाज ने सबको दीवाना कर दिया। उन्हें हिमेश रेशमिया (Himesh Reshmmiya) ने बॉलीवुड में ब्रेक भी दे दिया और रानू एक नहीं, अब तक दो बॉलीवुड सॉन्ग रिकॉर्ड कर चुकी हैं। लेकिन रानू मंडल (Ranu Mandal Family) को लगता है कि लोग सिर्फ उनकी सुरीली आवाज ही ना सुने, बल्कि उनकी लाइफ के बारे में भी जाने।

रानू मंडल (Ranu Mandal Songs) ने हाल ही में आईएनएस से बातचीत करते वक्त बताया, ‘मेरे जीवन की कहानी बहुत लंबी है। मेरे जीवन की कहानी पर एक फिल्म बन सकती है। ये एक खास फिल्म होगी।’ इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि वो एक अच्छे परिवार में जन्मीं थी, लेकिन भाग्य ने उनका साथ नहीं दिया और वो 6 महीने की उम्र में ही अपने माता-पिता से अलग हो गईं। इसके बाद उन्होंने एक रसोइए से शादी की, जो फिरोज खान के यहां काम करते थे इसलिए रानू पश्चिम बंगाल से मुंबई आ गईं। लेकिन वक्त के साथ उनकी संघर्ष बढ़ने लगे। पति के जाने के बाद वो रानाघाट रेलवे स्टेशन पर अपने जीवन-यापन के लिए गाना गाने लगीं।

रानू मंडल ने बताया, ‘कई दिन अकेलेपन के थे। मैंने बहुत संघर्ष किया, लेकिन हमेशा से मेरा भगवान में भरोसा था। मैं परिस्थितियों के मुताबिक गाना गाती थी। मैं लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) के गाने सीखती थी। उन्होंने मुझे नहीं सिखाया, लेकिन मैंने रेडियो और कैसेट से सीखा।’ वहीं, जब उनसे पूछा गया कि क्या सलमान खान (Salman Khan) ने उन्हें घर गिफ्ट किया है, तो इस खबर को गलत ठहराते हुए रानू ने कहा कि वो सलमान खान से अभी तक मिली भी नहीं हैं।

रानू मंडल बॉलीवुड के बाद अब भोजपुरी इंडस्ट्री में भी गा सकती हैं गाना, इस सुपरस्टार ने दिया ऑफर…

देखिए रानू मंडल से जुड़ा वीडियो…

 

जागृति प्रिया :मुझे एंटरटेंमेंट, लाइफस्टाइल, हेल्थ, ट्रेंड और ब्यूटी की खबरें लिखना पसंद है। पाठकों को इनसे जुड़ी खबरों से अवगत कराती हूं। मैंने पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन करने के बाद माखनलाल यूनिवर्सिटी से मास्टर इन जर्नलिज्म किया है।