रानू मंडल पहुंच गई हैं गूगल के टॉप 10 मोस्ट सर्च पर्सनालिटीज 2019 के लिस्ट में, देखिये कौन से नंबर पर है

2019 Google Most Searched Personality: रानू मंडल (Ranu Mondal) रातों रात अपने गाने के वजह से इंटनेट सेंसेशन बन गई थी। रानू के गाने के वीडियो इतना वायरल हुआ की उसे लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) से तुलना करने लग गए थे।

रानू मंडल की तस्वीर (फोटो- वीडियो ग्रैब)

‘भगवन देता है तो छप्पर फाड़ के देता है’- इस कहावत हम जीता जागता उदहारण है रानू मंडल। रानू मंडल (Ranu Mondal) रातों रात अपने गाने के वजह से इंटनेट सेंसेशन बन गई थी। रानू के गाने के वीडियो इतना वायरल हुआ की उसे लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) से तुलना करने लग गए थे। इतना ही नहीं सिंगर हिमेश रेशमियां ने रानू को अपने मशहूर गाना ‘तेरी मेरी’ में गाने का मौका भी दिया।

अब ताज़ा खबर यह है की गूगल इंडिया (Google India) ने इस साल का (2019) का सबसे ज्यादा खोज (Most Search) का लिस्ट जाहिर किया है, जिसमें गाने, स्पोर्ट्स और खबरें हैं। हालाँकि सबसे सबसे अधिक खोज की गई व्यक्तित्व सूची में अभिनन्दन वर्धमान पहले स्थान पर है उसके बाद लता मंगेशकर और युवराज सिंह हैं।

वहीं आश्चर्यजनक की बात यह की रानू मंडल 7वें स्थान पर है। वह रेलवे स्टेशन पर लता मंगेशकर का गाना ‘एक प्यार का नगमा है’ एक व्यक्ति ने फ़ोन में रिकॉर्ड किया था और उस वीडियो को फेसबुक पर शेयर किया था।

ये भी पढ़े:

रानू मंडल के बाद अब इस उबर ड्राइवर की आवाज के दीवाने हुए लोग, नजर के सामने गाना गाकर मचाया सोशल मीडिया पर धमाल

सलमान खान को पीछे छोड़ने वाली रानू मंडल का बढ़ा भाव, पढ़े स्पेशल रिपोर्ट

रानू मंडल सोशल मीडिया पर हुईं ट्रोल, ‘मुझे टच मत करो, मैं अब सेलिब्रिटी हो गई हूं’, देखिए यूजर्स के रिएक्शन

रानू मंडल को सक्सेस मिलते ही बदले सुर, फैन ने की सेल्फी की कोशिश तो किया ऐसे रिएक्ट, वीडियो वायरल

 

यहां देखिए, हिमेश रेशमिया ने रीमेक सॉन्ग और अपनी आने वाली फिल्म के लिए क्या कहा…