रणवीर सिंह (Ranveer Singh), आलिया भट्ट (Alia Bhatt), विजय वर्मा (Vijay Varma) और सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) फ़िल्म “गली बॉय”(Gully Boy) अपनी रिलीज़ के बाद से ही अपने दमदार कंटेंट के लिए अनगिनत प्रशंसा प्राप्त कर रही है। जोया अख्तर (Zoya Akhtar) के निर्देशन में बनी यह फ़िल्म इंटरनेशनल सर्किट में भी सभी की पसंदीदा रही है।
पिछले साल दक्षिण कोरिया में बुकियॉन इंटरनेशनल फैंटास्टिक फिल्म फेस्टिवल (बीआईएफएएन) में सर्वश्रेष्ठ एशियाई फिल्म के लिए एनईटीपीएसी अवार्ड जीतने के बाद, फिल्म को लोकप्रिय मांग पर रिक्वेस्ट सिनेमा स्क्रीनिंग श्रेणी के तहत प्रतिष्ठित ‘बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल’ में आमंत्रित किया गया है।
गली बॉय को 2019 में 92वें ऑस्कर के लिए भारत की आधिकारिक प्रविष्टि के रूप में भी नामित किया गया था। फिल्म अपने डायरेक्शन, कलाकार, मूल स्कोर और कई अन्य अधिक के लिए कई पुरस्कार प्राप्त कर चुकी है और एक फिल्म द्वारा सबसे ज़्यादा फिल्मफेयर अवार्ड्स जीतने का रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी है। आलिया और रणवीर समेत इस फ़िल्म में हर किसी की एक्टिंग की खूब तारीफ़ें हुई थीं और इसकी कहानी ने भी बहुत लोगों को इम्प्रेस किया था। स्ट्रीट रैपर्स को जिस तरह से इस फ़िल्म में दिखाया गया था उसके बाद इस स्ट्रीट रैपर को भी काफी लाइमलाइट मिली।
बताते चलें कि गली बॉय नेशनल अवॉर्ड के नॉमिनेशन तक पहुँच गई थी हालांकि, फ़िल्म नॉमिनेट नहीं हुई। कंगना रनौत समेत कुछ लोगों को यह भी लगा था कि यह फ़िल्म किसी अवॉर्ड के लायक नहीं है!
देखें हिंदीरश की ताज़ा वीडियो