पद्मावत अब रिलीज़ हो चुकी है और लोगों में इस फिल्म को देखने की उत्सुकता बनी हुई है| हालाँकि जिन्होंने इस फिल्म को देखा है वो रणवीर सिंह के एक्टिंग की तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं| हाल में ही अमिताभ बच्चन ने यही किया| अगर अमिताभ बच्चन को किसी एक्टर का किरदार या एक्टिंग अच्छी लगती है तो वो उसे एक पत्र लिखकर उसकी तारीफ करते हैं और ऐसा ही एक लेटर उन्होंने रणवीर सिंह के लिए लिखा| जिसमें उन्होंने रणवीर सिंह की तारीफ की और रणवीर सिंह ने इसे अपने ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा कि मुझे मेरा अवार्ड मिल गया| यहाँ देखिये वो ट्वीट-
भारत में तमाम मुश्किलों के बाद रिलीज़ हुई पद्मावत का विरोध जहाँ हिन्दू समुदाय कर रहा था तो वहीँ मलयेशिया में ‘इस्लामिक भावनाओं’ को ध्यान में रखते हुए पद्मावत को बैन करने का फैसला लिया गया है| मलयेशिया के नैशनल फिल्म सेंसरशिप बोर्ड ने इस फिल्म पर बैन लगा दिया है| रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म में जिस तरह से अलाउद्दीन खिलजी के किरदार को दिखाया गया है, वह मुस्लिम समुदाय की भावनाओं को आहत कर सकता है।
संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत का विवाद रुकने का नाम नहीं ले रहा था जिसके बाद फिल्म को प्रोड्यूस कर रही वायाकॉम 18 ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की जोकि चार राज्यों में फिल्म पर लगाए गए प्रतिबंधों के खिलाफ है| इस याचिका के बाद सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया कि फिल्म अब हर राज्य में रिलीज़ होगी|
क्या है फ़िल्म की कहानी-
पद्मिनी या पद्मावती सिंघल साम्राज्य (श्रीलंका) की एक असाधारण सुंदर राजकुमारी थी, जिसे चित्तौड़ के राजपूत शासक रतन सेन ने शादी कर ली और उन्हें चित्तौड़ लाया गया था। जब रतन सेन युद्ध में मारे गए थे, पद्मावती और उनके साथियों ने जौहर (आत्म-बलिदान) देकर अपने सम्मान की रक्षा की थी, इससे पहले कि अलाउद्दीन खिलजी को चित्तौड़ पर कब्जा कर ले।
संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित यह फ़िल्म 1 दिसंबर 2017 को रिलीज़ होने वाली थी लेकिन जैसा की स्सब्को पता है करनी सेना के विरोध के बाद यह फिल्म 25 जनवरी को रिलीज़ हुई|
इससे पहले, करनी सेना के सदस्यों के बाद फिल्मों के सेट पर दो बार तोड़ फोड़ की थी| उन्होंने संजय लीला भंसाली की फिल्म में एक इंटिमेट सीन होने के विरोध में यह कदम उठाया| ऐसा कहा जा रहा था कि फिल्म में पद्मावती और खिलजी के बीच एक रोमांटिक सिक्वेंस शूट किया गया है..हालाँकि संजय लीला भंसाली ने इस बात को गलत बताया | और यह बात सही भी निकली रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के बीच एक भी सिन नहीं फिल्माया गया है|