रणबीर कपूर और वरुण धवन से आगे निकले रणवीर सिंह, इस तरह बनें बॉक्स ऑफिस किंग

पद्मावत, सिंबा और अब गली बॉय जैसी हिट फिल्में देकर रणवीर सिंह अपने लीग के एक्टर्स से कहीं आगे निकल चुके हैं| यहां देखिये इस लिस्ट में कौन है आगे और कौन हो गया है बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में पीछे?

रणबीर कपूर और रणवीर सिंह (स्टार वर्ल्ड)

बॉलीवुड में अगर आपको एक्टिंग अच्छी आती है तो आप एक अच्छे एक्टर हैं लेकिन अगर आपकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट है तो आप स्टार कहलाते हैं| ऐसे ही एक सितारे बनकर उभरे हैं रणवीर सिंह! पद्मावत और सिम्बा की शानदार सफलता के बाद, उनकी हालिया रिलीज़ हुई फिल्म गली बॉय ने डोमेस्टिक बॉक्स-ऑफिस पर आठ दिनों में ही 100 करोड़ की कमाई कर एक नया कारनामा किया है| रणवीर सिंह का करियर ग्राफ जिस तरफ जा रहा है वहां पर उनके दौर का कोई सितारा नहीं पहुँच पाया है| रणवीर सिंह एक ऐसे एक्टर बन चुके हैं जिन्होंने अपने दौर में 100 करोड़ की कमाई की हैट्रिक मारी है|

एक तरफ जहां उनकी फिल्म पद्मावत ने 302.15 करोड़ की कमाई की थी, वहीं सिम्बा ने 240.31 करोड़ रुपये की कमाई की थी और अब गली बॉय ने अब तक 100.30 करोड़ रुपये बटोर लिए हैं। हालाँकि गौर करने वाली बात यह है कि रणवीर सिंह ने इन तीनों फिल्मों के माध्यम से कम से कम समय में बॉक्स ऑफिस पर इतने हिट्स दिए हैं| सिर्फ 13 महीने के छोटे अंतराल में ( जनवरी 2018 से फरवरी 2019) आयीं उनकी ये तीनों फिल्में सुपरहिट रही हैं|

रणवीर के साथी रणबीर कपूर और वरुण धवन के पास लगातार दो फिल्में ऐसी हैं जिन्होंने 100करोड़ रुपये की कमाई है, लेकिन दोनों में से किसी ने भी अभी तक हैट्रिक नहीं बनाई है। वहीँ टाइगर श्रॉफ का के बाघी 2 और अर्जुन कपूर का 2 स्टेटस से 100 करोड़ की कमाई करने वाली 1-1 फिल्में हैं| इसके अलावा इस लिस्ट में आयुष्मान खुराना की फिल्म बधाई हो , राजकुमार राव की फिल्म स्त्री और विक्की कौशल की फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक है| इन अभिनेताओं ने अपने करियर में सिर्फ एक बार 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया है।

बता दें इस लिस्ट में हमने सिर्फ उन एक्टर्स को शामिल किया है जिनका बॉलीवुड करियर 8 से 10 साल का है| इसलिए हम इसमें अक्षय कुमार, अजय देवगन जैसे सितारों को नहीं जोड़ा है|

 

आज के जेनेरेशन के अभिनेताओं की कुछ खास तस्वीरें-

यहां देखिये फिल्म रिव्यु-

श्रेया दुबे :खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।