रणवीर सिंह (Ranveer Singh) बॉलीवुड के फेमस एक्टर में से एक हैं. वह फिल्मों में अपनी जबरदस्त अदकारी के अलावा अपने बिंदास अंदाज के लिए भी जाने जाते है. वह कहीं भी जाते है तो अपना जलवा दिखा ही देते है. फैंस उनके इस अंदाज के दीवाने है. उनके मस्ती भरें अंदाज की तस्वीरें और वीडियों आज दिन इंटरनेट पर छाई रहती है. ऐसे ही एक बार फिर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) का एक मजेदार वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है. जिसमें वह ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) के साथ स्टेज पर जमकर डांस कर रहे हैं. इस वीडियो को ऑनलाइन शेयर किए गया हैं.
एक अवॉर्ड शो में पहुंचे रणवीर सिंह
दरअसल, रणवीर सिंह (Ranveer Singh) बुधवार को दिल्ली में एक अवॉर्ड शो में पहुंचे, सीएनएन-न्यूज18 द्वारा आयोजित इंडियन ऑफ द ईयर 2022 पुरस्कारों में नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने पुरस्कार जीता था. रणवीर ने पूर्व क्रिकेटर कपिल देव के साथ नीरज को यह पुरस्कार प्रदान किया. वहीं कार्यक्रम में, होस्ट ने पब्लिक डिमांड पर रणवीर से नीरज को डांस सिखाने के लिए कहा शुरुआत में रणवीर थोड़ा झिझक रहे थे, हालांकि बाद में वह मान गए. यह भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा के बाद एलनाज नौरोजी ने ईरानी महिलाओं के समर्थन में आई नजर, न्यूड होकर शेयर किया वीडियो!
रणवीर ने किया नीरज चोपड़ा के साथ डांस
वीडियो में इस दौरान रणवीर (Ranveer Singh) कहते दिख रहे है कि ‘फसा रखा है आपने, चलिये प्ले किजिये.’ सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में घबराए हुए नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) चारों ओर देख रहे हैं कि क्या कोई उनके साथ मंच पर शामिल होने को तैयार होगा, क्योंकि वह अकेले डांस नहीं करना चाहते थे. जब दर्शकों में से कुछ लोगों ने मना कर दिया, तो रणवीर (Ranveer Singh) ने उनसे कहा, ‘तू और मैं ही बचे काके.’ इसके बाद रणवीर और नीरज ने ‘सिम्बा’ के गाने ‘मेरा वाला डांस’ पर डांस किया.इस दौरान रणवीर (Ranveer Singh) ने ये भी कहा कि उन्होंने नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) को विज्ञापनों में देखा हैं, और उनका मानना है कि एथलीट अपनी खुद की बायोपिक में अभिनय करेगा, जब भी वह बनेगी. यह भी पढ़ें: उर्वशी रौतेला ने ऋषभ पंत के लिए रखा करवा चौथ का व्रत? लोगों ने कहा- ‘प्यार में पागल है पगली’
नीरज चोपड़ा ने भाला फेंक में स्वर्ण पदक जीता
बता दें कि साल 2020 टोक्यो ओलंपिक में, नीरज चोपड़ा ने भाला फेंक में स्वर्ण पदक जीता. वह व्यक्तिगत ओलंपिक स्वर्ण पदक जीतने वाले केवल दो भारतीयों में से एक है, दूसरे अभिनव बिंद्रा हैं. वह भारत के लिए ओलंपिक स्वर्ण जीतने वाले पहले ट्रैक और फील्ड एथलीट हैं. रणवीर (Ranveer Singh) की बात करे तो वह आखिरी बार फिल्म जयेशभाई जोरदार में देखा गया था, वही अब वह करण जौहर की फिल्म सर्कस और रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में दिखाई देंगे.
यह भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद इस एक्टर को खुद की हुई चिंता, कहा- ‘बॉलीवुड SSR के श्राप का शिकार…’
बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें: