पद्मावत अब रिलीज़ हो चुकी है और लोगों में इस फिल्म को देखने की उत्सुकता बनी हुई है| हालाँकि जिन्होंने इस फिल्म को देखा है वो रणवीर सिंह के एक्टिंग की तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं| हाल में ही अमिताभ बच्चन ने यही किया| अगर अमिताभ बच्चन को किसी एक्टर का किरदार या एक्टिंग अच्छी लगती है तो वो उसे एक पत्र लिखकर उसकी तारीफ करते हैं और ऐसा ही एक लेटर उन्होंने रणवीर सिंह के लिए लिखा| जिसमें उन्होंने रणवीर सिंह की तारीफ की और रणवीर सिंह ने इसे अपने ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा कि मुझे मेरा अवार्ड मिल गया|
लेकिन क्या आपको पता है कि इस किरदार को करने के लिए रणवीर सिंह को कई सारी नकारात्मक भावनाओं से गुजरना पड़ा था| रणवीर सिंह ने इंटरव्यू में इस बात का खुलासा करते हुए कहा था कि वो इस भूमिका में इतने घुस गए थे कि वो बहुत ही नकारात्मक महसूस किया करते थे| उनके दोस्तों और परिवारवालों ने उन्हें इससे बाहर निकलने में बहुत ही मदद की|
यही नहीं बल्कि एक वाकया बताते हुए रणवीर सिंह ने बताया कि एक बार वो सेट पर किसी छोटी सी गलती के लिए किसी को मारने दौड़े थे| लेकिन बाद में उन्होंने खुद को समझाया की यह सच नहीं है और ये सिर्फ एक किरदार है| उनके दोस्त और परिवार वालों को वो सेट पर हुए हर दिन के बारे में बताते थे और वो उनकी मदद किया करते थे|
क्या है फिल्म की कहानी
पद्मिनी या पद्मावती सिंघल साम्राज्य (श्रीलंका) की एक असाधारण सुंदर राजकुमारी थी, जिसे चित्तौड़ के राजपूत शासक रतन सेन ने शादी कर ली और उन्हें चित्तौड़ लाया गया था। जब रतन सेन युद्ध में मारे गए थे, पद्मावती और उनके साथियों ने जौहर (आत्म-बलिदान) देकर अपने सम्मान की रक्षा की थी, इससे पहले कि अलाउद्दीन खिलजी को चित्तौड़ पर कब्जा कर ले।
संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित यह फ़िल्म 1 दिसंबर 2017 को रिलीज़ होने वाली थी लेकिन जैसा की सबको पता है करनी सेना के विरोध के बाद यह फिल्म 25 जनवरी को रिलीज़ हुई|