Jayeshbhai Jordaar के लिए Ranveer Singh ऐसे बने गुजरती छोकरा!

यशराज फिल्म्स, जयेशभाई जोरदार (Jayeshbhai Jordaar) में सुपरस्टार रणवीर सिंह (Ranveer Singh) लीड किरदार में नजर आने वाले हैं। यह एक बिग स्क्रीन एंटरटेनर है जो मुख्य किरदार जयेशभाई जोरदार के जरिए हीरो व हीरोइज्म का एक नया ब्रांड पेश करेगा और जो इंडियन सिनेमा में बहुत कम देखने को मिलता है।

  |     |     |     |   Updated 
Jayeshbhai Jordaar के लिए Ranveer Singh ऐसे बने गुजरती छोकरा!

यशराज फिल्म्स, जयेशभाई जोरदार (Jayeshbhai Jordaar) में सुपरस्टार रणवीर सिंह (Ranveer Singh) लीड किरदार में नजर आने वाले हैं। यह एक बिग स्क्रीन एंटरटेनर है जो मुख्य किरदार जयेशभाई जोरदार के जरिए हीरो व हीरोइज्म का एक नया ब्रांड पेश करेगा और जो इंडियन सिनेमा में बहुत कम देखने को मिलता है। अपने किरदार में उतर जाने की खूबियों की वजह से आज रणवीर को देश के बेहतरीन एक्टर्स में शुमार किया जाता है। एक बार फिर से उन्होंने खुद को एक गुजराती किरदार में ढ़ाल लिया है, जो अपनी तीक्ष्ण बुद्धि से हमारा मनोरंजन करेगा.. हमारे दिलों को जीतेगा और साथ ही एक सशक्त संदेश भी देगा। चूंकि रणवीर फिल्म में एक गुजराती व्यक्ति की भूमिका निभा रहे हैं, इसको ध्यान में रखते हुए उन्होंने एक महीने से अधिक समय तक एक डिक्शन कोच की मदद ली और जयेशभाई जोरदार की शूटिंग के दौरान खुद को गुजराती थिएटर एक्टर्स के बीच घिरा रखा।

रणवीर सिंह (Ranveer Singh) कहते हैं, “जब मुझे एक ऐसा किरदार निभाने को दिया गया है जो देश के एक खास इलाके से संबंध रखता है, तो एक एक्टर के तौर पर, मेरे लिए अपनी परफॉर्मेंसेस की ऑथेंटिसिटी बेहद जरूरी है। राम लीला से लेकर बाजीराव तक, गली बॉय से सिम्बा तक और अब जयेशभाई में मैं उन जगहों को सही तरीके से रिप्रेजेंट करने के लिए जिम्मेदार महसूस करता हूं जहां से ये किरदार संबंध रखते हैं। मैं लोगों और उनकी रंग-बिरंगी, जीवंत संस्कृति और उस जगह पर बोली जाने वाली बोली(डायलेक्ट्स) के साथ न्याय करने को अपनी ड्यूटी मानता हूं। अपने किरदार को जीवंत बनाने में अपनी तरफ से मैं कोई कसर नहीं छोड़ता।”

वह कहते हैं, “जयेशभाई के लिए, मैंने एक महीने से अधिक समय तक डिक्शन कोच के साथ काम किया, क्योंकि जयेशभाई टिपिकल गुजराती स्टाइल में बोलते हैं। मुझे एक्जैक्ट्ली वैसे बोलना था जैसा कि कोई गुजराती व्यक्ति हिंदी टोन में बोलेगा। यह एक जरूरी और अहम काम था। इसलिए, मैंने इस पर काम किया। इसके लिए मेरे निर्देशक दिव्यांग का धन्यवाद, जो खुद भी गुजरात से ही संबंध रखते हैं। उन्होंने मुझे गुजराती थिएटर और फिल्म जगत के शानदार कलाकारों से घिरे रखा, जिन्हें जयेशभाई जोरदार में कास्ट किया गया है। दिव्यांग ने इस बात का ध्यान रखा कि वे सेट पर हमेशा मेरे आस-पास रहें ताकि मैं उनके साथ अपने सीन्स की लगातार रिहर्सल कर सकूं। मेरे लिए जयेशभाई बनने का प्रोसेस अमूल्य था।”

जयेशभाई जोरदार (Jayeshbhai Jordaar) में रणवीर ने अपने गुजराती एक्ट से सभी को हैरान कर दिया! जानिए इसके लिए क्या क्या किया इन्होंने!

जयेशभाई जोरदार (Jayeshbhai Jordaar) में रणवीर ने अपने गुजराती एक्ट से सभी को हैरान कर दिया! वे कहते हैं, “मुझे अभी जो तारीफें मिल रही हैं, वह पूरी कास्ट की कड़ी मेहनत का नतीजा है। सभी ने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की है कि हम ऐसा परफॉर्मेंस दें जो सभी गुजरातियों के प्रति सही सम्मान प्रदर्शित करे। जब मेरे क्राफ्ट की बात आती है तो मैं आधी-अधूरी कोशिशों से खुश नहीं होता।”

रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने आगे कहा, “इसलिए, अपनी हर फिल्म में मैने यही कोशिश की है और जयेशभाई भी अपवाद नहीं थी। मैं हर बार अपने काम से दर्शकों को प्रभावित करना चाहता हूं। मैं चाहता हूं कि लोग मुझे एक ऐसे एक्टर के तौर पर याद रखें जो अपने किरदार को सही तरीके से निभाने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है। अगर यह मेरी विरासत है, तो मेरे लिए यह खुशी और संतुष्टि की बात होगी।”

गुदगुदाने वाले सोशल सटायर (व्यंग्य)- जयेशभाई जोरदार के साथ अर्जुन रेड्डी फेम शालिनी पांडे, रणवीर के अपोजिट बॉलीवुड के बिग स्क्रीन पर डेब्यू कर रही हैं। मनीष शर्मा फिल्म के निर्माता हैं जबकि डेब्यूटेंट दिव्यांग ठक्कर ने इसका निर्देशन किया है। दुनियाभर में यह फिल्म 13 मई 2022 को रिलीज हो रही है!

बॉलीवुड और टीवी की अन्य ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें!

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: Shikha Sharma

शिखा, इसका मतलब होता है पहाड़ की चोटी लेकिन, अपने काम में मैं चोटी से लेकर एड़ी तक ज़ोर लगा देती हूं! बॉलीवुड फ़िल्में और गानें मेरी रगों में हैं! किशोर कुमार से लेकर बादशाह तक, म्युज़िक मेरी ज़िन्दगी है!

    +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
    Tags: ,

    Leave a Reply