Ranveer Singh ने फ़िल्म ‘जयेशभाई जोरदार’ के ज़रिये ऐसे किया अपनी पत्नी Deepika Padukone और माँ का शुक्रिया!

यशराज फ़िल्म्स की जयेशभाई जोरदार (Jayeshbhai Jordaar) में सुपरस्टार रणवीर सिंह (Ranveer Singh) मुख्य भूमिका निभा रहे हैं, जो बड़े पर्दे पर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने के साथ-साथ दर्शकों के सामने हीरो एवं हीरोइज़्म का एक नया ब्रांड पेश करेगी, जो भारतीय सिनेमा में शायद ही कभी दिखाई देता है।

  |     |     |     |   Updated 
Ranveer Singh ने फ़िल्म ‘जयेशभाई जोरदार’ के ज़रिये ऐसे किया अपनी पत्नी Deepika Padukone और माँ का शुक्रिया!

यशराज फ़िल्म्स की जयेशभाई जोरदार (Jayeshbhai Jordaar) में सुपरस्टार रणवीर सिंह (Ranveer Singh) मुख्य भूमिका निभा रहे हैं, जो बड़े पर्दे पर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने के साथ-साथ दर्शकों के सामने हीरो एवं हीरोइज़्म का एक नया ब्रांड पेश करेगी, जो भारतीय सिनेमा में शायद ही कभी दिखाई देता है। रणवीर इस फ़िल्म में गर्ल चाइल्ड को सेलिब्रेट कर रहे हैं और उन्होंने एक हाज़िरजवाब गुजराती की भूमिका निभाई है, जो माँ के पेट में पल रही बच्ची के हक के लिए खड़े होते हैं और अपने परिवार के फैसले का विरोध करते हैं। उनका परिवार मर्दों को ज्यादा अहमियत देने वाले उस समाज को दर्शाता है, जिसमें हम रहते हैं। जयेशभाई शायद बड़े पर्दे पर आने वाले सबसे प्यारे हीरो हैं और रणवीर का कहना है कि इस फ़िल्म के जरिए वे अपनी जिंदगी में हर कदम पर साथ देने वाली दिलेर महिलाओं – यानी अपनी माँ अंजू, बहन रितिका और पत्नी दीपिका पादुकोण – का शुक्रिया अदा कर रहे हैं।

रणवीर सिंह (Ranveer Singh) कहते हैं, “अपनी जिंदगी में हर कदम पर महिलाओं के सहारे की वजह से ही मैं आज इस मुकाम तक पहुंचा हूं। बचपन से लेकर आज तक मजबूत इरादों वाली नारी शक्ति और उनकी एनर्जी हमेशा मेरे आस-पास रही है। मैं उन्हें अपना सपोर्ट सिस्टम नहीं कहूंगा; सही मायने में वे मेरी दुनिया का सबसे अहम हिस्सा हैं। मेरी जान उनमें बसी है, उन्हीं से मुझे एनर्जी और पावर मिलती है। इसी वजह से महिलाओं का सम्मान करने वाली एक फ़िल्म का हिस्सा बनना मेरे लिए सबसे ज्यादा मायने रखती है।”

रणवीर सिंह (Ranveer Singh) आगे कहते हैं, “मेरी माँ मेरे लिए सब कुछ है, मेरी बहन तो मेरे लिए दूसरी माँ जैसी है, और मेरी पत्नी मेरे लिए सबसे बड़ा सहारा है। इतना ही नहीं, मेरी टीम में बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हैं और उनकी वजह से ही मैं वो कर पा रहा हूं, जो मैं कर सकता हूं। इसलिए, किसी और से ज्यादा, मैं चाहता हूं कि वे इस फ़िल्म को देखें और इसकी भावनाओं को महसूस करें। मैं वाकई बेहद खुश हूं कि मुझे यह मौका मिला है, क्योंकि अपने आर्ट के जरिए मैं अपनी जिंदगी की सभी महिलाओं का शुक्रिया अदा कर सकता हूं, जिन्होंने हर कदम पर मेरा साथ देकर मुझे इस मुकाम तक पहुंचाया है।”

हंसी-मज़ाक वाले अंदाज़ में समाज को आईना दिखाने वाली फ़िल्म जयेशभाई जोरदार (Jayeshbhai Jordaar) को मनीष शर्मा ने प्रोड्यूस किया है, जिसमें फ़िल्म ‘अर्जुन रेड्डी’ की मशहूर अदाकारा शालिनी पांडे भी हैं जो रणवीर के साथ बॉलीवुड के बड़े पर्दे पर डेब्यू कर रही हैं। एक डायरेक्टर के रूप में यह दिव्यांग ठक्कर की पहली फ़िल्म है, जो 13 मई, 2022 को दुनिया भर में रिलीज़ हो रही है।

बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें!

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: Shikha Sharma

शिखा, इसका मतलब होता है पहाड़ की चोटी लेकिन, अपने काम में मैं चोटी से लेकर एड़ी तक ज़ोर लगा देती हूं! बॉलीवुड फ़िल्में और गानें मेरी रगों में हैं! किशोर कुमार से लेकर बादशाह तक, म्युज़िक मेरी ज़िन्दगी है!

    +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
    Tags: ,

    Leave a Reply