रणवीर सिंह की फिल्म ’83’ में विकेट कीपर सैयद किरमानी का किरदार निभाएंगे यूट्यूब के पॉपुलर स्टार साहिल खट्टर

इस फिल्म का डायरेक्शन कर रहे हैं कबीर खान। कबीर खान ने एक था टाइगर, बजरंगी भाईजान, और ट्यूबलाइट जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है।

विकेट कीपर सैयद किरमानी का किरदार निभाएंगे यूट्यूब के पॉपुलर स्टार साहिल खट्टर (फोटो इंस्टाग्राम)

बॉलीवुड में कुछ बड़ी फिल्मों का हमें बेसब्री से इन्तजार है। उन्ही में से एक है रणवीर सिंह की 83 फिल्म। इस फिल्म में रणवीर सिंह कपिल देव की भूमिका में होंगे। फिल्म की कहानी 1983 में हुए क्रिकेट वर्ल्ड कप पर आधारित है। लोग ये जानना चाहते हैं कि अगर कपिल देव के किरदार में रणवीर सिंह हैं तो बाकी क्रिकेटर के रोल में कौन कौन से कलाकार होंगे। जाहिर है कि 1983 में इंडिया को जिताने वाले कपिल देव के अलावा रवि शास्त्री, मोहिंदर अमरनाथ, संदीप पाटिल जैसे कई क्रिकेटर भी थे।

फिलहाल एक नाम जो सामने आ रहा है वो है साहिल खट्टर का है। साहिल खट्टर रणवीर सिंह की फिल्म में विकेट कीपर सैयद किरमानी का किरदार निभाएंगे। साहिल खट्टर यूट्यूब के पॉपुलर एंकर हैं। किरमानी इंडियन टीम के लिए विकेट कीपिंग करते थे। 1983 में किरमानी ने बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया था। ये लोअर में बैटिंग करने आते थे। जिम्बॉबे के सामने किरमानी नौवें विकेट पर बैटिंग करने आए थे और कपिल देव के साथ 126 रन की पार्टनरशिप की थी। 26 रन उस मैच में किरमानी ने बनाए थे जो मैच जितने के लिए बहुत महत्वपूर्ण था।

एक और नया चेहरा इस फिल्म के साथ बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहा है वो नाम है जीवा। साउथ एक्टर जीवा कृष्माचारी श्रीकांत की भूमिका फिल्म में निभाने वाले हैं। जीवा को क्रिकेट से प्यार भी है इलसिए वे बेहद खुश हैं इस रोल को पाकर। वैसे बलविंदर संधू के किरदार के लिए भी चेहरे का चयन कर लिया गया है। बलविंदर संधू का किरदार ऐमी विर्क निभा रहे हैं।

इस फिल्म का डायरेक्शन कर रहे हैं कबीर खान। कबीर खान ने एक था टाइगर, बजरंगी भाईजान, और ट्यूबलाइट जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है। फिल्म को प्रोड्यूस कर रही हैं मधु मंटेना। को प्रोड्यूसर्स हैं विष्णु इंदूरी और कबीर खान। 10 अप्रैल 2020 के दिन ये फिल्म रिलीज होगी।

देखें रणवीर सिंह की तस्वीरें

धर्मेंद्र दुबे :मेरा नाम धर्मेंद्र दुबे है। फिल्म जगत की खबरें आप तक पहुंचना मेरा काम है। अजय देवगन ने मेरे लिए कहा था, 'तुम एक अच्छे पत्रकार ही नहीं बल्कि एक अच्छे इंसान भी हो'।