रतन राजपूत (Ratan Raajputh) टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस में से एक हैं। वह हमेशा से को गांव की सिंपल और नॉन ग्लैमरस दुनिया से लगाव रखती आई हैं, ये बात किसी से छिपी नहीं है। रतन के यूट्यूब चैनल पर आप देख सकते हैं कि वह अक्सर गांव की सैर पर निकल जाती हैं। उनके खेत-खलियान वाले वीडियोज देखने को मिल जाएंगे। अब रतन के नए व्लॉग में वे बिहार के एक गांव की सैर पर निकली हैं।
रतन राजपूत की नई वीडियो में आप देख सकते हैं कि वह बिहार के गांव आवाड़ी (Anwarhi) गई हैं। गांव के रास्ते में सती माता का मन्दिर (डुमरेजनी मंदिर) पड़ता है रतन वहां जाकर दर्शन करती हैं।
रतन ने बताया कि वे महाराष्ट्र के एक गांव में रही हैं। गाँव में उन्होंने प्याज और हल्दी की खेती की है। उन्हें गांव की जिंदगी जीना बहुत अच्छा लगता है। गांव की जिंदगी जीने के लिए रतन ने खेती की। रतन राजपूत ने गांव से जाते जाते वहां के लोगों के साथ तस्वीरें लीं।
करियर की बात करें तो रतन को पिछली बार सीरियल ‘संतोषी मां- सुनिए व्रत कथाएं’ में देखा गया था। ये शो 2020 में ऑनएयर हुआ था। वहीं अब शो बंद हो चुका है। इस शो के बाद से रतन स्क्रीन पर नजर नहीं आई हैं। इस वजह से रतन के इंडस्ट्री छोड़ने को लेकर भी कयास लगते रहते हैं।
48 साल की चार्मिला को दीदी बोल 24 साल के प्रोड्यूसर रख दी सेक्स की डिमांड, रुपए देने की भी बात कही
बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें: