सालों बाद बचपन के दोस्त से मिलीं रतन राजपूत, आंखों से छलके आंसू

रतन राजपूत (Ratan Raajputh) टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस में से एक हैं। वह हमेशा से को गांव की सिंपल और नॉन ग्लैमरस दुनिया से लगाव रखती आई हैं। रतन अपने ब्लॉग पर अक्सर गाँव की दुनिया से मुलाकात कराती रहती हैं। रतन के यूट्यूब चैनल पर आप देख सकते हैं कि वह अक्सर गांव की सैर पर निकल जाती हैं। इस बार रतन राजपूत अपने दोस्त से मिलीं और बेहद इमोशनल हो गईं।

  |     |     |     |   Updated 
सालों बाद बचपन के दोस्त से मिलीं रतन राजपूत, आंखों से छलके आंसू
रतन राजपूत (फोटो: सोशल मीडिया)

रतन राजपूत (Ratan Raajputh) टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस में से एक हैं। वह हमेशा से को गांव की सिंपल और नॉन ग्लैमरस दुनिया से लगाव रखती आई हैं। रतन अपने ब्लॉग पर अक्सर गाँव की दुनिया से मुलाकात कराती रहती हैं। रतन के यूट्यूब चैनल पर आप देख सकते हैं कि वह अक्सर गांव की सैर पर निकल जाती हैं। इस बार रतन राजपूत अपने दोस्त से मिलीं और बेहद इमोशनल हो गईं।

रतन राजपूत (Ratan Raajputh) इन दिनों अपने गृह राज्य बिहार की सैर पर हैं। गांवों में घूमने, खेती बाड़ी करने के बाद अब रतन एक खास मिशन पर निकली हुई हैं। इस बार रतन राजपूत अपने बचपन के दोस्त से मिलने जा रही हैं, जिसका उन्हें पता भी नहीं मालूम, वो बस निकल पड़ी हैं दोस्त को ढूंढने, वो जानती हैं उन्हें खाली हाथ भी वापस लौटना पड़ सकता है।

रतन राजपूत बिहार के आरा गई हैं। इस गांव में ही रतन पली बढ़ी थीं। जिस घर में रतन का बचपन बीता उस घर को देखने के लिए रतन तड़प रही हैं। खैर, काफी मशक्कत के बाद रतन को उनका सरकारी घर मिल ही गया। इस कोठी के अंदर कदम रखते ही रतन बेहद एक्साइटेड हुईं। वहां एक बड़ा सा पाकड़ का पेड़ है जिसके साथ रतन का बचपन बीता।

यही वो बचपन का दोस्त है जिसे मिलने रतन आई हैं। इसी पेड़ के नीचे घंटों बैठकर रतन अपना वक्त बिताया करती थीं। ये पेड़ ही रतन का प्यारा दोस्त, प्यार, गुरु ना जाने क्या-क्या है। दोनों का रिश्ता दिल से जुड़ा है। सालों बाद यहां आकर रतन पेड़ के नीचे बैठती हैं। पत्तों से खेलती हैं। पाकड़ के पेड़ से बात करती हैं। रतन इस दौरान इमोशनल भी हो जाती हैं। उनकी आँखों से आंसू निकलने लगते हैं।

वे कहती हैं- लोग मरने के बाद नदी में बहना चाहते हैं। मैं चाहती हूं मैं जलूं तो मेरी थोड़ी सी अस्थियां यहां लाकर कोई रख दें। ये पेड़ मेरे लिए बहुत जरूरी है। हमारा कनेक्शन कोई नहीं समझ सकता। अगर कभी हम सभी 6 भाई बहन यहां आएंगे तो सभी इमोशनल हो जाएंगे।

धनुष का ‘द ग्रे मैन’ से हॉलीवुड में शानदार डेब्यू, क्रिटिक्स ने की जमकर तारीफ

बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: lakhantiwari

मेरा नाम लखन तिवारी है और मैं एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में पिछले 6 वर्षों से काम कर रहा हूं. एंटरटेनमेंट की खबरों से खास लगाव है. बॉलीवुड की खबरें पढ़ना और लिखना दोनों ही पसंद है.

    +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
    Tags: ,

    Leave a Reply