बॉलीवुड में इन दिनों सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के केस की बातें सभी की जुबां पर हैं। कई बड़े सेलेब्स ने इंडस्ट्री को लेकर खुलासे किए हैं।। वहीं नेपोटिज्म को लेकर भी बहुत ही बातें सामने आई हैं। अब एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) ने बॉलीवुड इंडस्ट्री को लेकर एक ऐसा बयान दिया है जिसे सुनकर आप भी हैरान राज जाएंगे। अपने इस इंटरव्यू में रवीना ने कहा कि ‘मेरा कोई गॉडफादर नहीं था, मैं किसी कैम्प का हिस्सा नहीं थी।
रवीना टंडन ने हमारी सहयोगी वेबसाइट ‘पिंकविला’ से ख़ास बातचीत में कहा कि “इंडस्ट्री में लोग उन्हें एरोगेंट कहते थे मेरा कोई गॉडफादर नहीं था। मैं किसी कैम्प का हिस्सा नहीं बनी थी। वहीं रवीना ने बताया कि कोई भी हीरो मुझे प्रमोट नहीं करता था। मैं किसी हीरो के साथ नहीं सोई और ना ही मेरा किसी हीरो के साथ कोई अफेयर था। मैं किसी हीरो के कहने पर नहीं चलती थी कि जब वो चाहें तब मैं मैं हसूं, जब वो बैठने को कहें तो मैं बैठूं।”
इतना ही नहीं रवीना ने बेबाकी से सवालों का जबाव देते हुए आगे कहा ‘कई महिला पत्रकार खुद को फेमिनिस्ट बताती थीं और अल्ट्रा फेमिनिस्ट कॉलम लिखा करती थीं, लेकिन वही दूसरी औरतों के साथ गलत करती थीं। उनकी ईमानदारी की वजह से उन्होंने फिल्में भले नहीं खोई, लेकिन उनके बारे में काफी कुछ बकवास लिखा गया।
रवीना ने आगे कहा ‘ऐसा किसी के भी साथ हो सकता है जो इंडस्ट्री में पैदा हुआ हो, ‘इनसाइडर’ या आउटसाइडर। जितना उन्होंने मुझे दबाने की कोशिश की, उतनी तेजी से मैंने फाइट बैक किया। गंदी राजनीति हर जगह होती है’।
भोजपुरी सिनेमा से आई बुरी खबर, 40 साल अनुपमा पाठक ने की खुदकुशी, मरने से पहले कहीं ये बातें