रवीना टंडन (Raveena Tandon) इंडस्ट्री की दिग्गज और फेमस एक्ट्रेस में से एक हैं. उन्होंने अपने दौर में बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक फिल्में दी है. इसके अलावा रवीना टंडन ओटीटी पर वेब सीरीज में भी अपना जबरदस्त जलवा दिखा चुकी हैं. वहीं हाल ही में एक बातचीत के दौरान रवीना (Raveena Tandon) ने फिल्मों से जुड़े कई सवालों के जवाब दिए हैं. उन्होंने इंडस्ट्री में हो रहे भेदभाव पर भी अपनी राय रखी.
रवीना टंडन से पूछे गये सवाल
दरअसल, एक इंटरव्यू के दौरान जब रवीना टंडन (Raveena Tandon) से पूछा गया कि इस समय थिएटर की तुलना में वह ओटीटी को कैसे देखती हैं? इसके जवाब में अभिनेत्री ने कहा कि ओटीटी भी मनोरंजन का एक जरिया है. इसके जरिए हम दर्शकों के और करीब आ गए हैं. कोरोना के दौरान ये हमसे ज्यादा जुड़ा. लेकिन उस दौरान भी दर्शक थिएटर खुलने का इंतजार कर रहे थे. इसलिए दोनों ही जरूरी है. यह भी पढ़ें: HBD Boney Kapoor: बोनी कपूर को राखी बांधती थीं श्रीदेवी, एक्ट्रेस के प्यार में पढ़ अपनी पत्नी को दिया था धोखा
इंडस्ट्री में हो रहे भेदभाव पर बोली रवीना टंडन
वहीं जब रवीना टंडन (Raveena Tandon) से एक और सवाल पूछा गया कि ओटीटी ने ये कन्सेप्ट खत्म कर दिया कि अगर आप गैप के बाद काम करो तो उसे कैमबैक कहें. इस पर रवीना ने कहा, ‘ओटीटी के लिए टैलेंट की जरूरत होती है, लेकिन ओटीटी ने कई चीजों को ठीक कर दिया है. जैसे हीरो को ऐसा दिखना चाहिए और एक्ट्रेस को ऐसे. ये सब चीजें ठीक हुई हैं. रवीना (Raveena Tondon) ने कहा कि गैप की बात करें तो आमिर खान जब लंबे गैप के बाद काम करते हैं तो आप नहीं कहते कि वह कमबैक कर रहे है या फिर यह नहीं लिखते कि 90 दशक के स्टार अब ये कर रहे हैं या 90 के दशक के स्टार सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म. आप लिखते हैं कि 90 के दशक की दीवा माधुरी दीक्षित अब ये कर रही हैं, तो ऐसा क्यों क्योंकि वह तो कबसे काम कर रही हैं. यह भी पढ़ें: Ranjeet Birthday: विलेन रंजीत के प्यार में दीवानी हो गई थी ये एक्ट्रेस, राजेश खन्ना ने तोड़ दिया था रिश्ता
ओटीटी को लेकर कही ये बात
रवीना टंडन (Raveena Tandon) से फिर पूछा गया कि हिंदी सिनेमा पर क्या कहना है. बीच में साउथ नॉर्थ को लेकर काफी चर्चा हुई. ओटीटी में ऐसा कुछ नहीं होता, क्योंकि कई सीरीज में हर इंडस्ट्री के स्टार्स हैं तो क्या इसने ये सब अंतर खत्म कर दिया है? इसपर रवीना (Raveena Tandon) ने कहा जब केजीएफ रिलीज हुई तो वो हिट हुई थी. जब ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज हुई तो उसमें भी फिल्म ने अच्छी कमाई की. वहीं केजीएफ 2 (KGF2) जब रिलीज हुई तो उसने धमाका मचाया. जब केजीएफ 2 की चर्चा हुई तब लोग इंतजार कर रहे थे कि ओटीटी पर केजीएफ 1 देखें ताकि पता चले केजीएफ 2 में क्या होगा. तो ओटीटी ने केजीएफ 2 को बड़ा करने में मदद की.
यह भी पढ़ें: Bhojpuri: आम्रपाली को छोड़ श्रुति राव संग दिनेश लाल हुए रोमांटिक, वायरल हुआ ‘पायल के घुंघरुआ’ गाना!
बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें: