Birthday Special: रवि किशन ने अख़बार बेचकर खरीदी थी माँ के लिए साड़ी, ऐसी रही जर्नी

आसान नहीं बल्कि ऐसी रही है रवि किशन की फ़िल्मी जर्नी

  |     |     |     |   Published 
Birthday Special: रवि किशन ने अख़बार बेचकर खरीदी थी माँ के लिए साड़ी, ऐसी रही जर्नी
आसान नहीं बल्कि ऐसी रही है रवि किशन की फ़िल्मी जर्नी

भोजपुरी एक्टर और पॉलिटिशियन रवि किशन ने आज अपना 46वां बर्थडे मना रहे है| एक तरफ जहाँ रवि किशन भोजपुरी के सुपरस्टार माने जाते है वहीँ लेकिन एक समय ऐसा था जब वो बड़ी-बड़ी पार्टियाँ नहीं बल्किबहुत ही सिंपल तरीके से अपना जन्मदिन मनाते थे| रवी किशन ने हाल में ही दैनिक भास्कर डॉट कॉम से बात करते हुए अपने बचपन की कई कहानियों को शेयर किया|

A post shared by Ravi Kishan (@ravikishann) on

रवि  किशन ने बताया कि एक बार उन्होंने अखबार बेचकर अपनी माँ के लिए साड़ी ख़रीदी थी| ”12-13 की उम्र में मेरा जन्मदिन आने वाला था। मैंने पहले ही सोच लिया था कि इस बार मां (जदावती देवी) को कुछ खास गिफ्ट दूंगा। इसके लिए मैंने अखबार बेचने की नौकरी कर ली। इसके लिए मुझे महीने का 25 रुपया मिलता था। इस काम के बारे में घरवालों को पता नहीं था। बहुत सोचने के बाद मुझे लगा कि मां को नई साड़ी गिफ्ट करनी चाहिए।”

N t r sir biopic (Telugu)

A post shared by Ravi Kishan (@ravikishann) on

”मैंने 3 महीने तक अखबार बेचा और 75 रु. जुटाए। इसके बाद, मार्केट से 75 रु. की साड़ी खरीदकर घर पहुंचा। मैंने जैसे ही मां के हाथ में साड़ी रखी, वो भयानक गुस्सा हो गईं। उन्होंने बिना मुझसे कुछ पूछे जोर का थप्पड़ रसीद कर दिया। उन्होंने कहा, साड़ी खरीदने के लिए तुम्हारे पास पैसा कहां से आया।”

A post shared by Ravi Kishan (@ravikishann) on

इसके बाद रवि किशन ने अपनी माँ को समझाया कि उन्होंने ये पैसा कैसे कमाया| उन्होंने कहा, ”रोते हुए मैंने अखबार वाली बात बताई। मैंने कहा-ये पैसे मैंने कहीं से चुराए नहीं हैं, बल्कि 3 महीने मेहनत करके अखबार बेचा है, उससे इकट्ठा किए हैं। मेरी बात सुनकर मां भी रोने लगी और मुझे गले लगा लिया।”

A post shared by Ravi Kishan (@ravikishann) on

अपने फ़िल्मी सफ़र के बारे में बताते हुए रवि किशन ने कहा- भले ही मुंबई में काम ढूंढने को लेकर मुझे स्ट्रगल करना पड़ा, लेकिन वो लाइफ काफी मस्त थी।

Ready …

A post shared by Ravi Kishan (@ravikishann) on

मैंने इंडस्ट्री में शुरुआत 1992 से ही की थी, लेकिन मुझे इंडस्ट्री में सलमान खान की “तेरे नाम” फिल्म और टीवी शो “बिग बॉस” के जरिए पहचान मिली। मैंने कन्नड़ और तेलुगु फिल्मों में भी काम किया। मेरा सपना है, भोजपुरी फिल्म भी बॉलीवुड की तरह पॉपुलर हो और उसे भी सम्मान की नजरों से देखा जाए।”

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: श्रेया दुबे

खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।

shreya.dubey@hindirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags:

Leave a Reply