रवि किशन ने बताया ‘बाटला हाउस’ को अपने फिल्मी करियर की सबसे अच्छी फिल्म

फिल्म बाटला हाउस जल्द ही पर्दे पर नजर आने वाली है। इसको लेकर उन्होंने कई सारें राज से पर्दा उठाएं। जहां एक ओर रवि किशन ने...

  |     |     |     |   Published 
रवि किशन ने बताया ‘बाटला हाउस’ को अपने फिल्मी करियर की सबसे अच्छी फिल्म

भोजपुरी एक्टर और पॉलिटिशियन रवि किशन (Ravi Kishan) की आगामी फिल्म बाटला हाउस जल्द ही पर्दे पर नजर आने वाली है। इसको लेकर उन्होंने कई सारें राज से पर्दा उठाएं। जहां एक ओर रवि किशन ने फिल्म में अपने किरदार के बारें में बताया वहीं दूसरी ओर उन्होंने ये भी कहा कि ये उनके करियर की सबसे अच्छी फिल्म साबित होगी।

फिल्म बाटला हाउस के बारें में बात करते हुए रवि किशन ने कहा,’ ‘मैं ‘बाटला हाउस’ में बहुत ही दमदार किरदार निभा रहा हूं और यह फिल्म मेरे करियर की सबसे अच्छी फिल्मों में से एक होगी। इस अवसर के लिए मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं। कहानी बहुत ही गंभीर है..मैं फिल्म में एक पुलिस अधिकारी का किरदार निभा रहा हूं।’ इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ये फिल्म उनके करियर के अब तक के सबसे अच्छी फिल्मों में से एक है।

उन्होंने जॉन के साथ काम करने के अनुभव को साक्षा करते हुए कहा कि साथ में काम करने का अनुभव बेहद ही शानदार रहा। वहीं रवि किशन जल्द ही सनी देओल और साक्षी तंवर के साथ मोहल्ला अस्सी में नजर आएंगे। इस बारें में उन्होंने कहा ‘यह फिल्म प्रदर्शन के लिहाज से मेरे लिए बहुत फायदेमंद रही और इसका किरदार यथार्थवादी और मेरे दिल के बहुत करीब है। ‘मोहल्ला अस्सी’ को करीब दो साल की लड़ाई के बाद सेंसर प्रमाणपत्र हासिल हुआ है। फिल्म 16 नवंबर को रिलीज होने जा रही है।’

मैंने इंडस्ट्री में शुरुआत 1992 से ही की थी, लेकिन मुझे इंडस्ट्री में सलमान खान की ‘तेरे नाम’ फिल्म और टीवी शो ‘बिग बॉस’ के जरिए पहचान मिली। मैंने कन्नड़ और तेलुगु फिल्मों में भी काम किया। मेरा सपना है, भोजपुरी फिल्म भी बॉलीवुड की तरह पॉपुलर हो और उसे भी सम्मान की नजरों से देखा जाए।’

View this post on Instagram

Always a new chapter. #SubWay

A post shared by Ravi Kishan (@ravikishann) on

वेल आपका इस खबर पर क्या कहना है हमे नीचे कमेंट्स लिखकर जरूर बताएं।

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: कविता सिंह

विवाह के लिए 36 गुण होते हैं, ऐसा फ़िल्मों में दिखाते हैं, पर लिखने के लिए 36 गुण भी कम हैं। पर लेखन के लिए थोड़े बहुत गुण तो है हीं। बाकी उम्र के साथ-साथ आ जायेंगे।

kavita.singh@hindirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: , , , , , ,

Leave a Reply