दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस (Sushant Singh Rajput Case) के बाद बॉलीवुड में ड्रग्स मामले को लेकर जमकर बहस शुरू हो गई है। इस मामले में जब भोजपुरी अभिनेता और बीजेपी सांसद ने लोकसभा में बयान दिया तो हंगामा हो गया। वहीं अब रवि किशन (Ravi Kishan) ने मुंबई में अपने संघर्ष के दिनों को याद किया है। रवि किशन ने अपनी यादों को ताजा करते हुए बताया है कि कैसे रोजी रोटी के लिए उन्हें संघर्ष करना पड़ा था।
भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार रवि किशन ने आज तक से बातचीत में बताया पिता की पिटाई के बाद उन्होंने मुंबई का रूख किया था। जब उनसे पूछा गया कि रवि किशन शुक्ला गोरखपुर में अपनी पहचान बताते हैं मुंबई में क्यों छिपाते हैं, क्या डर था? इस पर रवि किशन ने बताया ‘सिनेमा में अलग नजर से देखा जाता है। भैया, दूध वाला, ठेला वाला समझा जाता था। भोजपुरी हिंदी के लोगों को नीचा समझा जाता है। एक बार लड़ाई में कहा गया कि ‘शुक्ला’ तो हटाना ही पड़ेगा।
रवि किशन ने आगे बताया कि अपने पिता का नाम हटाना काफी दुखद होता है, लेकिन रोजी रोटी के लिए ऐसा करना ही पड़ा। प्रभु मुझे रास्ता दिखा रहे थे। मुझे लगा कि सिनेमा का एक नाम होगा इसलिए ऐसा करना पड़ा। पैदल, बस से चला। ये एक लंबी कहानी है।
रवि किशन ने ड्रग्स को लेकर कहा ‘एनसीबी, सीबीआई, पुलिस प्रशासन, हमारी सरकार बहुत मजबूत हैं। वो किसी को नहीं छोड़ेंगी। सभी को चुन-चुन के बाहर निकालेंगे। जो भी बर्बाद कर रहा है, ऐसे लोगों को संरक्षण दे रहा है, उन्हें एजेंसियां चुन के निकालेंगे। जो निर्दोष हैं उनके लिए मैं वादा करता हूं कि उन्हें कुछ नहीं होगा।
पायल घोष के यौन उत्पीड़न के आरोप का अनुराग कश्यप ने दिया जवाब, कहा- अभी तो बहुत आक्रमण…