श्रीदेवी थी स्टाइल दिवा..ये हैं पांच सबूत

श्रीदेवी का स्टाइलिश अंदाज़ हमेश याद रहेगा

श्रीदेवी का स्टाइलिश अंदाज़ हमेश याद रहेगा

शनिवार 24 फ़रवरी 2018 फ़िल्म इंडस्ट्री के लिए एक काला दिन था, इंडियन सिनेमा की सबसे खुबसूरत, उज्जवल और प्रतिभाशाली अभिनेत्री के रूप में हमने श्रीदेवी बोनी कपूर को खो दिया| कार्डियेक अरेस्ट की वजह से उनका निधन हो गया| न केवल श्रीदेवी एक खुबसूरत अदाकारा थी बल्कि कई लोगों के लिए प्रेरणा भी थीं। उसके बेतहाशा मौत से पूरा देश दुखी है|

उन्होंने देश भर में युवाओं को अपने कम्फ़र्ट ज़ोन से बाहर निकल कर एक अभिनेत्री बनने के अपने सपने को पूरा करने की इन्सिपिरेशन दी। इतना ही नहीं कि श्रीदेवी ने एक फैशनिष्टा के तौर पर इंडस्ट्री में अपना नाम कमाया| उनके स्टाइल ने कई लोगों को स्टाइल की प्रेरणा दी है। श्रीदेवी अक्सर अपने फैशन के साथ एक्सपेरिमेंट करती हुई नज़र आती थी|

ऐसा देखा गया है कि ज्यादातर एक्टर्स एक समय के बाद एक तरह के फैशन से चिपक जाते हैं और ज्यादा कुछ ट्राई नहीं करते हैं| वो कहते हैं कि आपके पास एक जीवन है, आप इसे पूरी तरह से जियें तो फैशन के साथ भी श्रीदेवी ने अपनी ज़िदगी खुलकर जी|

ना सिर्फ रेड कारपेट बल्कि एअरपोर्ट पर भी उनका लुक होता था ऑन-पॉइंट! यहाँ देखिये ऐसे ही उनके कुछ स्टाइल जिसने बॉलीवुड को सिखाया फैशन-

1. कोई भी साड़ी हो श्रीदेवी अपने अंदाज़ से उसे और भी खुबसूरत बना देती|

श्रीदेवी को अक्सर साड़ियों में देखा गया| वो अपनी साड़ी को अलग-अलग ढंग से स्टाइल करती थी| उनका लुक देखिये उन तस्वीरों में-

2. देसी लुक था बेस्ट

श्रीदेवी ने अगर साड़ी नहीं पहनी है तो वो किसी देसी लुक में नज़र आती थी| अनारकली, धोती और कुरता उनपर जंचते थे|

3. एअरपोर्ट लुक में स्टाइल होता था बेस्ट

श्रीदेवी एअरपोर्ट पर हमेशा वेस्टर्न लुक में नज़र आती थी| उनका एअरपोर्ट लुक होता कम्फर्टेबल होता था|

4. फैशनेबल रेड कारपेट लुक

शायद ही कभी कोई रेड कारपेट ऐसा होगा जिसपर श्रीदेवी ने नार्मल ड्रेसिंग की हो| रेड कारपेट पर हमेशा ही वो सबसे फैशनेबल नज़र आती थी|

5. पैंट भी दिखता था स्टाइलिश

न केवल ड्रेस बल्कि श्रीदेवी ने बहुत सारे पैंट्स, पलाज़ो पैंट और चौड़े पैर वाले पैंट पहने हुए नज़र आती थी| उन्होंने इसे भी स्टाइलिश अंदाज़ में पहना|

आपको श्रीदेवी का कौनसा अंदाज़ लगता था सबसे बेस्ट? नीचे कमेंट्स में बताइए|

श्रेया दुबे :खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।