कभी ऋषि कपूर को पीटना चाहते थे संजय दत्त, अब लगाया गले

संजय दत्त ने ऋषि कपूर को लगाया गले, कभी दुश्मनी के थे चर्चे

संजय दत्त ने ऋषि कपूर को लगाया गले, कभी दुश्मनी के थे चर्चे

रणबीर कपूर एक तरफ जहाँ अपनी आने वाली फिल्म संजू के प्रमोशन में बिजी है वहीँ इसके बीच वो समय निकाल कर रियल लाइफ के संजू को अपने परिवार से मिलाने ले गए| आपको बता दें रणबीर ने अपने व्यस्त प्रमोशन में से समय निकाल कर संजय दत्त से मिलने गए थे| बाद में दोनों ने मिलकर ऋषि कपूर को सरप्राइज़ दिया|

दोनों ने इस मुलाकात के बाद एक तस्वीर भी क्लिक करवाई और नीतू कपूर ने इनकी इस तस्वीर को अपने इन्स्टाग्राम पर शेयर भी किया गया है| नीतू कपूर ने इस तस्वीर को शेयर करते लिखा, “रियल और रील संजू के सरप्राइज विजिट ने शाम को स्पेशल बना दिया|”

लेकिन हैरानी की बात ये है कि कि कभी दोस्त रहे संजय दत्त और ऋषि कपूर की दुश्मनी के चर्चे थे| यही नहीं ये बात इतनी बढ़ गयी थी कि संजय दत्त ऋषि कपूर को पीटने का प्लान भी बना रहे थे| अब आप सोच रहे होंगे कि इसकी वजह क्या होगी तो बता दें ये टीना मुनीम से संजय दत्त की बेपनाह मोहब्बत थी|

आप भी जानें ये किस्सा

दरअसल टीना मुनीम संजय दत्त की बचपन की दोस्त थीं यही नहीं बल्कि दोनों ने साल 1981 में आई एक फिल्म साथ नज़र भी आ चुके हैं| इस दौरान संजय टीना मुनीम को पसंद भी करने लगे थे| इस दौरान संजय दत्त को पता चला कि उस समय कुंवारे ऋषि कपूर का टीना मुनीम के साथ अफेयर चल रहा है| अब संजय का गुस्सा इतना बढ़ गया कि गुलशन ग्रोवर के साथ मिलकर वो ऋषि कपूर को पीटने का प्लान करने लगे|

ऐसे में जब संजू और गुलशन ऋषि कपूर के घर पहुंचे तो वहां पर उन्हें ऋषि कपूर की होने वाली पत्नी नीतू कपूर मिली| उन्होंने समझाया कि ऋषि कपूर का टीना के साथ कोई अफेयर नहीं है| बाद में संजय दत्त ने ऋषि कपूर को पीटने का प्लान कैंसल कर दिया|

गुलशन ग्रोवर ने खोला था राज़ 

आपको बता दें ये किस्सा गुलशन ग्रोवर ने एशियन टाइम्स से बातचीत करते हुए बताया , “संजय और मैं भाई की तरह थे| एक दिन उसने मुझे बताया- “हमें चिंटू (ऋषि कपूर का निकनेम) को पीटने के लिए उसके घर चलना होगा| हम उनके घर गए भी थे लेकिन उनकी मंगेतर नीतूजी हमें यह समझा पाने में कामयाब रहीं कि ऋषि कपूर का कोई अफेयर नहीं था और हम चले आए|”

श्रेया दुबे :खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।